रांची: देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वाले महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा-अंग्रेज शोषकों के खिलाफ लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपतराय जी की जयंती पर शत-शत नमन. बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने भी ट्वीट कर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी है.
झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने भी ट्वीट कर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-आजीवन ब्रिटिश तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले महान क्रांतिकारी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम.
भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह ने ट्वीट कर लिखा-मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी और महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.