ETV Bharat / state

सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश, वृद्ध दंपति को मिला अनाज और अन्य लाभ - सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद वृद्ध दंपत्ति अनंत लोहरा और उनकी पत्नी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को उपायुक्त रांची को उन्हें आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का निर्देश भी दिया है.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:21 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद राहे निवासी वृद्ध दंपत्ति अनंत लोहरा और उनकी पत्नी को सरकारी योजनाओं से कवर कर दिया गया है. इसके साथ ही दंपत्ति को 10 किलो अनाज और सहायता राशि दी गई. इसके अलावा उनका बैंक खाता प्रारंभ कर उसे पेंशन योजना से जोड़ दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को उपायुक्त रांची को उन्हें आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का निर्देश भी दिया है.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

घर में अन्न का एक दाना नहीं

दरअसल, सीएम को जानकारी दी गई थी कि राहे प्रखंड स्थित चंदनडीह गांव निवासी वृद्ध दंपत्ति के घर तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला. उनके घर में अन्न का दाना नहीं है, दोनों मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिला है. इन जानकारियों के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को वृद्ध दंपत्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिया था.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

ये भी पढ़ें- मेडिकल टीम ने किया सदर अस्पताल और BGH का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश

अधिकारी बेवजह परेशान न करें, बल्कि संवेदनशील बनें

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही जॉर्ज टेलीग्राफ ट्रेनिंग कंपनी की बकाया राशि से संबंधित मामले का निष्पादन करने का निदेश देते हुए कहा कि आम जनों को अधिकारी बेवजह परेशान न करें, बल्कि संवेदनशील बनें.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

21 माह से बकाया राशि का भुगतान नहीं

मुख्यमंत्री को बताया गया कि पिछले 21 महीने से जमशेदपुर (JNAC) DAY-NULM विभाग के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी का नोटिंग होने के बावजूद बकाया राशि नहीं दिया जा रहा है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद राहे निवासी वृद्ध दंपत्ति अनंत लोहरा और उनकी पत्नी को सरकारी योजनाओं से कवर कर दिया गया है. इसके साथ ही दंपत्ति को 10 किलो अनाज और सहायता राशि दी गई. इसके अलावा उनका बैंक खाता प्रारंभ कर उसे पेंशन योजना से जोड़ दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को उपायुक्त रांची को उन्हें आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का निर्देश भी दिया है.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

घर में अन्न का एक दाना नहीं

दरअसल, सीएम को जानकारी दी गई थी कि राहे प्रखंड स्थित चंदनडीह गांव निवासी वृद्ध दंपत्ति के घर तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला. उनके घर में अन्न का दाना नहीं है, दोनों मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिला है. इन जानकारियों के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को वृद्ध दंपत्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिया था.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

ये भी पढ़ें- मेडिकल टीम ने किया सदर अस्पताल और BGH का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश

अधिकारी बेवजह परेशान न करें, बल्कि संवेदनशील बनें

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही जॉर्ज टेलीग्राफ ट्रेनिंग कंपनी की बकाया राशि से संबंधित मामले का निष्पादन करने का निदेश देते हुए कहा कि आम जनों को अधिकारी बेवजह परेशान न करें, बल्कि संवेदनशील बनें.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
सीएम ने ट्विटर पर दिया निर्देश

21 माह से बकाया राशि का भुगतान नहीं

मुख्यमंत्री को बताया गया कि पिछले 21 महीने से जमशेदपुर (JNAC) DAY-NULM विभाग के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी का नोटिंग होने के बावजूद बकाया राशि नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.