मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और बोलेरो रखने वाले किसानों को इजरायल भेजा था. सीएम ने भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सोने की थाली में खाते हैं और हाथी में बैठकर जहाज में उड़ते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य में खिलाड़ियों को नौकरी में सरकार आरक्षण देगी.
विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- किस बॉल पर चौका मारूंगा, किस पर छक्का या कब दौड़कर रन लूंगा ये नहीं बताऊंगा
18:20 March 23
17:48 March 23
झारखंड में अब भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर ही जमीन का अधिग्रहण होगा. सदन में मुख्यमंत्री की घोषणा है कि अपने कार्यकाल में ही विधायक आवास का निर्माण करवाकर गृह प्रवेश करवाएगी. नया सचिवालय भी बनवाने का सीएम ने किया ऐलान. प्राइवेट स्कूलों की तरह राज्य के सभी जिलों इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार खोलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले सेशन से पढ़ाई शुरू करने की कोशिश सरकार की है.
17:40 March 23
जुमला वाला पीएम नहीं बनेंगे
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम आपके प्रधानमंत्री नहीं है, अगर भगवान ने चाहा तो बन भी सकते हैं, लेकिन जुमला वाला प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. आयुष्मान भारत योजना पर तंज करते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र से राज्य ले जाते हैं, जबकि इस योजना में राज्य का भी अंश है.
17:36 March 23
महीने भर में 30 हजार नियुक्ति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनलोगों ने व्यवस्था में इतने वायरस डाल दिए हैं कि उन्हें साफ करते करते हमलोग परेशान हैं. लोगों को रोजगार देने के लिए काम किया जा रहा है. कर्मचारी चयन आयोग को 7 हजार से अधिक नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गई है, वहीं आयोग द्वारा दो हजार पांच सौ से अधिक नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार महीने भर के अंदर में 30 हजार से अधिक नियुक्ति निकालेगी. उन्होंने कहा कि मैंने पांच लाख लोगों को नौकरी, नहीं रोजगार देने की बात कही है.
17:30 March 23
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहती है कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने तो कहिए. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने भाषा को लेकर बहुत बातें की, तो क्या भोजपुरी और मगही हटा दिया जाए, बताइए.
17:28 March 23
खतियान के आधार पर नहीं बनेगी स्थानीय नीति
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति खतियान के आधार पर नहीं बन सकती है. क्योंकि अगर इसके आधार पर नीति बनाएंगे तो कोर्ट से वह खारिज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि नीति कैसे बनानी है. हेमंत ने कहा कि पहले हमलोग सदन के उस तरफ बैठते थे और बॉलिंग करते थे और ये लोग बैटिंग करते थे, लेकिन अब हमलोग बैटिंग कर रहे हैं. हमें पता है कि किस बॉल पर चौका मारना है, किस बॉल पर छक्का मारना है, किस बॉल पर दौड़ कर रन लेना है. हम उसी आधार पर चल रहे हैं.
17:24 March 23
यूनिवर्सल पेंशन स्कीम
उन्होंने कहा कि इस सरकार को काम करना है. इसी के तहत हमने इस राज्य में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चालू किया है, जो व्यवस्था देश के किसी राज्य में नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम पुरानी व्यवस्था में चलते तो राज्य में किसी युवा को रोजगार नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि अभी भी यूपी बिहार से युवा यहां रोजगार के लिए आते हैं.
17:24 March 23
14 साल में क्या हुआ
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 14 सालों में राज्य की नींव कमजोर कर दी है. जिसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. रघुवर सरकार ने नियुक्ति का पिटारा खोल दिया था, जो कोर्ट में जाकर औंधे मुंह गिर गया. विपक्ष लोगों को भड़काकर सड़क पर ला रहा है.
17:19 March 23
केंद्र पर निशाना
उन्होंने कहा कि केंद्र से हमेशा शौतेले व्यवहार किया जाता रहा है. चाहे वो डीवीसी का मामला हो या फिर कोई और, केंद्र से उतना सहयोग नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था. बावजूद इसके हम बेहतर कर रहे हैं. पीडब्लूडी विभाग से रिकॉर्ड रेवेन्यू सरकार को मिले हैं. फॉरेस्ट विभाग से पिछली सरकार में कोई रेवेन्यू नहीं मिला, लेकिन वर्तमान सरकार ने करोड़ों रेवेन्यू प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम काम कर रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में हमे केंद्र सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, बल्कि हमलोग ही केंद्र सरकार को देंगे.
17:15 March 23
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पहली सरकार, जिसके मुखिया बाबूलाल मरांडी थे उस समय राज्य में सरप्लस बजट होता था. लेकिन आज की स्थिति ये है कि राज्य का खजाना खाली है. क्योंकि इस बीच में राज्य में जिस पार्टी की सरकार अधिक समय तक रही वो राज्य के विकास से अधिक सत्ता पर कैसे काबिज रहा जाय इसी में लगी रही. कैसे विधायक को खरीदा जाए, कैसे किस पार्टी को तोड़ा जाय इसी में लगी रही, इसलिए राज्य की स्थिति 22 साल बीतने के बाद भी ठीक नहीं है.
17:11 March 23
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से कहा जाता है कि सरकार निक्कमी है, निठल्ला है. उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल में सरकारों ने क्या काम किया. उन्होंने राज्य को दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े तीन साल जेएमएम की सरकार रही है. इस दौरान पिछले दो साल कोविड का प्रकोप रहा है, बावजूद इसके हमने बेहतर करने का प्रयास किया है. कोरोना काल में राज्य में कैसे काम हुआ ये सभी जानते हैं.
15:29 March 23
रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे हैं.
18:20 March 23
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और बोलेरो रखने वाले किसानों को इजरायल भेजा था. सीएम ने भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सोने की थाली में खाते हैं और हाथी में बैठकर जहाज में उड़ते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य में खिलाड़ियों को नौकरी में सरकार आरक्षण देगी.
17:48 March 23
झारखंड में अब भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर ही जमीन का अधिग्रहण होगा. सदन में मुख्यमंत्री की घोषणा है कि अपने कार्यकाल में ही विधायक आवास का निर्माण करवाकर गृह प्रवेश करवाएगी. नया सचिवालय भी बनवाने का सीएम ने किया ऐलान. प्राइवेट स्कूलों की तरह राज्य के सभी जिलों इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार खोलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले सेशन से पढ़ाई शुरू करने की कोशिश सरकार की है.
17:40 March 23
जुमला वाला पीएम नहीं बनेंगे
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम आपके प्रधानमंत्री नहीं है, अगर भगवान ने चाहा तो बन भी सकते हैं, लेकिन जुमला वाला प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. आयुष्मान भारत योजना पर तंज करते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र से राज्य ले जाते हैं, जबकि इस योजना में राज्य का भी अंश है.
17:36 March 23
महीने भर में 30 हजार नियुक्ति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनलोगों ने व्यवस्था में इतने वायरस डाल दिए हैं कि उन्हें साफ करते करते हमलोग परेशान हैं. लोगों को रोजगार देने के लिए काम किया जा रहा है. कर्मचारी चयन आयोग को 7 हजार से अधिक नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गई है, वहीं आयोग द्वारा दो हजार पांच सौ से अधिक नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार महीने भर के अंदर में 30 हजार से अधिक नियुक्ति निकालेगी. उन्होंने कहा कि मैंने पांच लाख लोगों को नौकरी, नहीं रोजगार देने की बात कही है.
17:30 March 23
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहती है कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने तो कहिए. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने भाषा को लेकर बहुत बातें की, तो क्या भोजपुरी और मगही हटा दिया जाए, बताइए.
17:28 March 23
खतियान के आधार पर नहीं बनेगी स्थानीय नीति
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति खतियान के आधार पर नहीं बन सकती है. क्योंकि अगर इसके आधार पर नीति बनाएंगे तो कोर्ट से वह खारिज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि नीति कैसे बनानी है. हेमंत ने कहा कि पहले हमलोग सदन के उस तरफ बैठते थे और बॉलिंग करते थे और ये लोग बैटिंग करते थे, लेकिन अब हमलोग बैटिंग कर रहे हैं. हमें पता है कि किस बॉल पर चौका मारना है, किस बॉल पर छक्का मारना है, किस बॉल पर दौड़ कर रन लेना है. हम उसी आधार पर चल रहे हैं.
17:24 March 23
यूनिवर्सल पेंशन स्कीम
उन्होंने कहा कि इस सरकार को काम करना है. इसी के तहत हमने इस राज्य में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चालू किया है, जो व्यवस्था देश के किसी राज्य में नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम पुरानी व्यवस्था में चलते तो राज्य में किसी युवा को रोजगार नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि अभी भी यूपी बिहार से युवा यहां रोजगार के लिए आते हैं.
17:24 March 23
14 साल में क्या हुआ
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 14 सालों में राज्य की नींव कमजोर कर दी है. जिसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. रघुवर सरकार ने नियुक्ति का पिटारा खोल दिया था, जो कोर्ट में जाकर औंधे मुंह गिर गया. विपक्ष लोगों को भड़काकर सड़क पर ला रहा है.
17:19 March 23
केंद्र पर निशाना
उन्होंने कहा कि केंद्र से हमेशा शौतेले व्यवहार किया जाता रहा है. चाहे वो डीवीसी का मामला हो या फिर कोई और, केंद्र से उतना सहयोग नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था. बावजूद इसके हम बेहतर कर रहे हैं. पीडब्लूडी विभाग से रिकॉर्ड रेवेन्यू सरकार को मिले हैं. फॉरेस्ट विभाग से पिछली सरकार में कोई रेवेन्यू नहीं मिला, लेकिन वर्तमान सरकार ने करोड़ों रेवेन्यू प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम काम कर रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में हमे केंद्र सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, बल्कि हमलोग ही केंद्र सरकार को देंगे.
17:15 March 23
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पहली सरकार, जिसके मुखिया बाबूलाल मरांडी थे उस समय राज्य में सरप्लस बजट होता था. लेकिन आज की स्थिति ये है कि राज्य का खजाना खाली है. क्योंकि इस बीच में राज्य में जिस पार्टी की सरकार अधिक समय तक रही वो राज्य के विकास से अधिक सत्ता पर कैसे काबिज रहा जाय इसी में लगी रही. कैसे विधायक को खरीदा जाए, कैसे किस पार्टी को तोड़ा जाय इसी में लगी रही, इसलिए राज्य की स्थिति 22 साल बीतने के बाद भी ठीक नहीं है.
17:11 March 23
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से कहा जाता है कि सरकार निक्कमी है, निठल्ला है. उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल में सरकारों ने क्या काम किया. उन्होंने राज्य को दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े तीन साल जेएमएम की सरकार रही है. इस दौरान पिछले दो साल कोविड का प्रकोप रहा है, बावजूद इसके हमने बेहतर करने का प्रयास किया है. कोरोना काल में राज्य में कैसे काम हुआ ये सभी जानते हैं.
15:29 March 23
रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे हैं.