रांचीः भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपनी टीम के साथ नवंबर के पहले हफ्ते में झारखंड आ सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी 2 दिवसीय यात्रा 3 और 4 नवंबर को संभावित है. यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके साथ चुनाव आयुक्त, उप चुनाव आयुक्त समेत लगभग 10 लोगों की टीम झारखंड आने वाली है.
दरअसल, राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन कमीशन तैयारियों का जायजा लेगा. सूत्रों की मानें तो, इस प्रस्तावित बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं, चुनाव से जुड़ी तिथियों की घोषणा भी इसी बीच की जाने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: आसान शब्दों में समझें चुनाव की आदर्श आचार संहिता
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली से आई चुनाव आयोग की 2 सदस्यीय टीम ने 2 दिनों तक झारखंड में बैठक की. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन के नेतृत्व में आई टीम ने राजनीतिक दलों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना. इसके साथ ही राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. इतना ही नहीं टीम ने जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से भी फीडबैक लिया और उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर निर्देश दिए थे.