रांचीः सदर थाना क्षेत्र के कोकर ढेला टोली की रहने वाली शीला देवी को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा (Cheated on pretext of getting job in Ranchi ) देकर 5.61 लाख रुपये ठग लिया गया. पीड़िता ने राज सोरेन, सुशीला एक्का, मंजू एक्का और आकाश तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः करोड़ों रुपए लेकर भागी कंपनी का खाता होगा फ्रीज, राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर-रिटेलर्स से की है ठगी
पीड़ित शीला ने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से जोन्हा के हुंडरू की रहने वाली है और वर्तमान में ढेला टोली एजी चर्च स्कूल के पास रहती है. आरोपी मंजू एक्का मेरी बहन के साथ खेलगांव में काम करती है. मंजू अपने मंगेतर आरोपी राज सोरेन के साथ उससे मिलने घर आई. इस दौरान सरकारी नौकरी दिलाने को लेकर बातचीत हुई. इस नौकरी के लिए करीब छह लाख रुपए खर्च होगा, जिसपर सहमति दे दी और पैसे देने को लेकर तैयार हो गई.
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि एक जून और 11 अक्टूबर को तीन और दो लाख रुपये आरोपियों को दिये. आखिरी किस्त 50 हजार रुपए ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद देने की बात कही गई. इसी दौरान आरोपियों ने अक्षय तिवारी नामक व्यक्ति के खाते में ऑन लाइन 10 हजार और 15 हजार रुपए भी ट्रांसफर करवाये. इसके बाद दौड़ में शामिल कराने के बदले में 50 हजार रुपए लिया. निर्धारित समय में जब नौकरी नहीं मिली तो शीला ने आरोपियों से पैसे वापस करने की मांग की. लेकिन आरोपियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद शीला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.