ETV Bharat / state

जनता दरबार और जनता ही जमीन पर! कुर्सी पर विराजमान सामंतवादी अधिकारी! - सामंतवाद

गुरुवार को रांची जिला के सभी ब्लॉक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया गया. रांची के डीसी ने तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर से साफ हो जाता है कि अधिकारियों की ठसक बरकरार है. दिल-दिमाग में आज भी सामंतवाद हावी है.

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
जनता दरबार
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 11:03 AM IST

रांचीः प्रशासन और आम लोगों के बीच की दूरी कम करने के लिए सरकार कई तरह का प्रयास कर रही है. जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए कई माध्यम अपनाए जाते हैं, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार ऐसा ही प्रयास है, जिसमें जनता सीधे प्रशासन से जुड़कर और अपनी समस्याओं का निराकरण कराती है. प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर नजर तो आता है. जिसके लिए जिला उपायुक्त के निर्देश पर हर प्रखंड में जनता दरबार लगाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 1 मार्च को विधायक आवास का घेराव करेंगे झारखंड आंदोलनकारी, आंदोलनकारियों को चिन्हित कर गजट में नाम प्रकाशित करने की मांग

गुरूवार को भी रांची जिला के तीन ब्लॉक में जनता दरबार लगाया गया. रांची के डीसी ने तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर से साफ हो जाता है कि अधिकारियों की ठसक बरकरार है. दिल-दिमाग में आज भी सामंतवाद हावी है. अधिकारी टेबुल-कुर्सी पर विराजमान है और आम जनता जमीन पर ही किसी तरह जगह बनाकर बैठी हुई है. लगभग हर आयोजन में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलती है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुर्सी पर बैठते हैं और जनता जमीन पर ही बैठती है.

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
कांके ब्लॉक का जनता दरबार

कांके ब्लॉक का जनता दरबार

ऐसी बैठक करने के लिए हर प्रखंड में राजीव गांधी सेवा भवन का निर्माण कराया गया है. जहां ऐसे आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी होनी चाहिए. लेकिन कांके ब्लॉक में इस भवन में एक एनजीओ का दफ्तर चल रहा है.

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
रातू प्रखंड के जनता दरबार का हाल

रातू प्रखंड के जनता दरबार का हाल

कुछ ऐसा ही हाल और ऐसी ही तस्वीर रातू प्रखंड के जनता दरबार में नजर आई. जहां लोग जमीन पर ही बैठे नजर आए और अधिकारी कुर्सी पर बैठे दिखे. रातू में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह भवन अभी अधूरा है. जिसका निर्माण अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़ें- बजट सत्रः सदन में महंगाई और केंद्र के कृषि कानून पर होगी चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया निर्णय

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
खलारी ब्लॉक का जनता दरबार

खलारी ब्लॉक का जनता दरबार

खलारी ब्लॉक में लगाए गए जनता दरबार की तस्वीर भी ऐसी ही है. यहां भवन तो तैयार है लेकिन बिल्डिंग हैंडओवर नहीं किया गया है, इसलिए ऐसे आयोजन में आम जनता को जमीन पर ही बैठना पड़ता है. कुर्सियां भी उतनी ही उपलब्ध कराई जाती है. जितने अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता दरबार में आते हैं.

रांचीः प्रशासन और आम लोगों के बीच की दूरी कम करने के लिए सरकार कई तरह का प्रयास कर रही है. जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए कई माध्यम अपनाए जाते हैं, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार ऐसा ही प्रयास है, जिसमें जनता सीधे प्रशासन से जुड़कर और अपनी समस्याओं का निराकरण कराती है. प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर नजर तो आता है. जिसके लिए जिला उपायुक्त के निर्देश पर हर प्रखंड में जनता दरबार लगाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 1 मार्च को विधायक आवास का घेराव करेंगे झारखंड आंदोलनकारी, आंदोलनकारियों को चिन्हित कर गजट में नाम प्रकाशित करने की मांग

गुरूवार को भी रांची जिला के तीन ब्लॉक में जनता दरबार लगाया गया. रांची के डीसी ने तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर से साफ हो जाता है कि अधिकारियों की ठसक बरकरार है. दिल-दिमाग में आज भी सामंतवाद हावी है. अधिकारी टेबुल-कुर्सी पर विराजमान है और आम जनता जमीन पर ही किसी तरह जगह बनाकर बैठी हुई है. लगभग हर आयोजन में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलती है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुर्सी पर बैठते हैं और जनता जमीन पर ही बैठती है.

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
कांके ब्लॉक का जनता दरबार

कांके ब्लॉक का जनता दरबार

ऐसी बैठक करने के लिए हर प्रखंड में राजीव गांधी सेवा भवन का निर्माण कराया गया है. जहां ऐसे आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी होनी चाहिए. लेकिन कांके ब्लॉक में इस भवन में एक एनजीओ का दफ्तर चल रहा है.

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
रातू प्रखंड के जनता दरबार का हाल

रातू प्रखंड के जनता दरबार का हाल

कुछ ऐसा ही हाल और ऐसी ही तस्वीर रातू प्रखंड के जनता दरबार में नजर आई. जहां लोग जमीन पर ही बैठे नजर आए और अधिकारी कुर्सी पर बैठे दिखे. रातू में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह भवन अभी अधूरा है. जिसका निर्माण अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़ें- बजट सत्रः सदन में महंगाई और केंद्र के कृषि कानून पर होगी चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया निर्णय

chaos-appeared-in-janata-durbar-in-ranchi
खलारी ब्लॉक का जनता दरबार

खलारी ब्लॉक का जनता दरबार

खलारी ब्लॉक में लगाए गए जनता दरबार की तस्वीर भी ऐसी ही है. यहां भवन तो तैयार है लेकिन बिल्डिंग हैंडओवर नहीं किया गया है, इसलिए ऐसे आयोजन में आम जनता को जमीन पर ही बैठना पड़ता है. कुर्सियां भी उतनी ही उपलब्ध कराई जाती है. जितने अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता दरबार में आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.