रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे तापमान में कमी देखी गई है. मौसम विभाग ने रांची के उत्तरी भाग, लातेहार और गुमला में अगले 2 से 3 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
लातेहार, गुमला और रांची जिले के कुछ जगह पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना महामारी के मद्देनजर BJYM करेगा 50 हजार मास्क का वितरण, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की शुरुआत
मौसम विभाग ने पहले भी संभावना जताते हुए जानकारी दी थी कि राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा और कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. आपको बता दें कि 30 अप्रैल तक राजधानी सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. इसके साथ ही हल्की बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.