ETV Bharat / state

कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, जाने क्या है बदला रुट

रांची में कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया (Traffic route changed in Ranchi) है. यह बदलाव बहू बाजार से कोकर की तरफ बनने वाले फ्लाई ओवर को लेकर किया गया है.

Traffic route changed in Ranchi
Traffic route changed in Ranchi
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:58 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कांटाटोली चौक पर बन रहे फ्लाई ओवर को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया (Traffic route changed in Ranchi) है. यातायात व्यवस्था में बदलाव बहू बाजार से कोकर की तरफ बनने वाले फ्लाई ओवर (Kantatoli flyover) को लेकर किया गया है.

ऑटो और रिक्शा पर ब्रेक: नए रुट के तहत शुक्रवार से मुंडा चौक की तरफ से आने वाले ऑटो और ई रिक्शा को कांटाटोली चौक में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. वहीं किसी भी क्षेत्र से दिन में कांटाटोली चौक तक बसों को भी आने की अनुमति नहीं होगी. कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से बसें निकलेगीं, जो नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से खेलगांव व अन्य इलाकों की तरफ जाएंगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की गति के हिसाब से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कांटाटोली चौक में बाइक से लेकर बड़े वाहन तक के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी. इसका भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. निर्माण कार्य के हिसाब से इसे जारी किया जाएगा.

ऐसे होगा ऑटो का परिचालन: बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन बहुबाजार तक होगा. यहां से ऑटो और ई रिक्शा, संत पॉल्स कॉलेज, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल होते हुए गंतव्य तक जाएंगी. रेडियम चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक की ओर से कांटाटोली चौक होकर बहुबाजार, मुंडा चौक होते हुए ऑटो व ई रिक्शा जाएंगे.

बहुबाजार में निर्माण कार्य शुरू होने पर ऐसी होगी व्यवस्था: बहुबाजार बिशप स्कूल के पास फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरू होने पर बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से तरफ से आने वाले बाइक से लेकर कार को बहुबाजार चौक से कर्बला चौक वाले रास्ते से संत पॉल्स स्कूल के सामने से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के पास निकल कांटाटोली चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे. बहुबाजार से बसरटोली रास्ते में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बसरटोली जाने वाले वाहन बहुबाजार दक्षिणी होते हुए संत पाल स्कूल के सामने से बसरटोली तक परिचालन करेंगे.

रांची: राजधानी रांची के कांटाटोली चौक पर बन रहे फ्लाई ओवर को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया (Traffic route changed in Ranchi) है. यातायात व्यवस्था में बदलाव बहू बाजार से कोकर की तरफ बनने वाले फ्लाई ओवर (Kantatoli flyover) को लेकर किया गया है.

ऑटो और रिक्शा पर ब्रेक: नए रुट के तहत शुक्रवार से मुंडा चौक की तरफ से आने वाले ऑटो और ई रिक्शा को कांटाटोली चौक में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. वहीं किसी भी क्षेत्र से दिन में कांटाटोली चौक तक बसों को भी आने की अनुमति नहीं होगी. कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से बसें निकलेगीं, जो नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से खेलगांव व अन्य इलाकों की तरफ जाएंगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की गति के हिसाब से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कांटाटोली चौक में बाइक से लेकर बड़े वाहन तक के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी. इसका भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. निर्माण कार्य के हिसाब से इसे जारी किया जाएगा.

ऐसे होगा ऑटो का परिचालन: बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन बहुबाजार तक होगा. यहां से ऑटो और ई रिक्शा, संत पॉल्स कॉलेज, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल होते हुए गंतव्य तक जाएंगी. रेडियम चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक की ओर से कांटाटोली चौक होकर बहुबाजार, मुंडा चौक होते हुए ऑटो व ई रिक्शा जाएंगे.

बहुबाजार में निर्माण कार्य शुरू होने पर ऐसी होगी व्यवस्था: बहुबाजार बिशप स्कूल के पास फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरू होने पर बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से तरफ से आने वाले बाइक से लेकर कार को बहुबाजार चौक से कर्बला चौक वाले रास्ते से संत पॉल्स स्कूल के सामने से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के पास निकल कांटाटोली चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे. बहुबाजार से बसरटोली रास्ते में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बसरटोली जाने वाले वाहन बहुबाजार दक्षिणी होते हुए संत पाल स्कूल के सामने से बसरटोली तक परिचालन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.