ETV Bharat / state

सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स खुलने की मिले अनुमति, चैंबर की सीएम सोरेन से मांग

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:40 PM IST

झारखंड में बंद सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स के संचालन की अनुमति को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने सीएम से आग्रह किया है. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इससे सिनेमा हाॅल के संचालक धीरे-धीरे अपना खर्च निकाल पायेंगे.

Chamber of Commerce demanded Permission to operate cinema
सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को संचालन करने की अनुमति

रांची: लाॅकडाउन के दौरान से अब तक प्रदेश में बंद सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को संचालन की अनुमति देने के लिए झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि झारखंड में संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में मौजूदा छूट के साथ अब प्रायः सभी आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है. प्रदेश में अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम हो रहे हैं. यहां तक कि स्कूलों को खोलने के लिए भी सरकार ने एसओपी जारी किया है. ऐसे में सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है.

ये भी पढ़ें-आम बजट पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मिलेगी राहत

परिस्थितियों में सुधार संभव
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ओटीटी प्लेटफाॅर्म का प्रचलन काफी बढ़ा है. ऐसे में सिनेमा हाॅल खुलने के बाद भी हाॅल को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चला पाना संभव नहीं है, लेकिन हाॅल खुलने से सिनेमा हाॅल के संचालक धीरे-धीरे अपना खर्च निकाल पायेंगे. उन्होंने कहा कि सिनेमा हाॅल बंद होने के बाद भी संचालकों पर बैंक ऋण का ब्याज सहित अन्य की देनदारी बढ़ती ही जा रही हैं, जिस कारण 11 महीने से भी अधिक अवधि से इस व्यापार में संलग्न व्यवसायी और उनके साथ बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त लोग भी आजीविका संकट का सामना कर रहे हैं. अगर अन्य व्यापार-उद्योग की तरह प्रदेश में बंद पड़े सिनेमा हाॅल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स को भी सभी सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के निर्देश के साथ ही शुरू करने की अनुमति दी जाए, तब निश्चित ही परिस्थितियों में सुधार संभव है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में स्टेम लैब बनेगा आधार, विज्ञान और तकनीक के मॉडल से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

सिनेमाघर और थियेटरों को खोलने की अनुमति

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर देश में 15 अक्टूबर 2020 से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा घर खोले गये थे. हाल ही में इस निर्देश में संशोधन करते हुए 1 फरवरी से सिनेमाघर और थियेटरों को सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. चैंबर की ओर से इसके लिए पूर्व में भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्राचार कर यह आग्रह किया गया है कि देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सिनेमा हाॅल, थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स को संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाय.

45 व्यवसायियों का आवेदन हुआ जमा
चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए फिर चैंबर भवन और बकरी बाजार में कैंप लगाया गया, जिसमें भारी संख्या में व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनवाने पहुंचे. सफल रूप से 45 व्यवसायियों का आवेदन जमा हो पाया, जबकि 100 से अधिक व्यवसायी कागजी उलझनों में फंसे रहे. चैंबर महासचिव राहुल मारू ने बताया कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए मंगलवार 16 फरवरी को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक फिर इस कैंप का संचालन चैंबर भवन के अलावा नाॅर्थ मार्केट रोड स्थित रांची ब्रोकर एसोसिएशन के कार्यालय में लगाया जाएगा.

रांची: लाॅकडाउन के दौरान से अब तक प्रदेश में बंद सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को संचालन की अनुमति देने के लिए झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि झारखंड में संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में मौजूदा छूट के साथ अब प्रायः सभी आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है. प्रदेश में अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम हो रहे हैं. यहां तक कि स्कूलों को खोलने के लिए भी सरकार ने एसओपी जारी किया है. ऐसे में सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है.

ये भी पढ़ें-आम बजट पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मिलेगी राहत

परिस्थितियों में सुधार संभव
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ओटीटी प्लेटफाॅर्म का प्रचलन काफी बढ़ा है. ऐसे में सिनेमा हाॅल खुलने के बाद भी हाॅल को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चला पाना संभव नहीं है, लेकिन हाॅल खुलने से सिनेमा हाॅल के संचालक धीरे-धीरे अपना खर्च निकाल पायेंगे. उन्होंने कहा कि सिनेमा हाॅल बंद होने के बाद भी संचालकों पर बैंक ऋण का ब्याज सहित अन्य की देनदारी बढ़ती ही जा रही हैं, जिस कारण 11 महीने से भी अधिक अवधि से इस व्यापार में संलग्न व्यवसायी और उनके साथ बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त लोग भी आजीविका संकट का सामना कर रहे हैं. अगर अन्य व्यापार-उद्योग की तरह प्रदेश में बंद पड़े सिनेमा हाॅल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स को भी सभी सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के निर्देश के साथ ही शुरू करने की अनुमति दी जाए, तब निश्चित ही परिस्थितियों में सुधार संभव है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में स्टेम लैब बनेगा आधार, विज्ञान और तकनीक के मॉडल से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

सिनेमाघर और थियेटरों को खोलने की अनुमति

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर देश में 15 अक्टूबर 2020 से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा घर खोले गये थे. हाल ही में इस निर्देश में संशोधन करते हुए 1 फरवरी से सिनेमाघर और थियेटरों को सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. चैंबर की ओर से इसके लिए पूर्व में भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्राचार कर यह आग्रह किया गया है कि देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सिनेमा हाॅल, थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स को संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाय.

45 व्यवसायियों का आवेदन हुआ जमा
चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए फिर चैंबर भवन और बकरी बाजार में कैंप लगाया गया, जिसमें भारी संख्या में व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनवाने पहुंचे. सफल रूप से 45 व्यवसायियों का आवेदन जमा हो पाया, जबकि 100 से अधिक व्यवसायी कागजी उलझनों में फंसे रहे. चैंबर महासचिव राहुल मारू ने बताया कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए मंगलवार 16 फरवरी को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक फिर इस कैंप का संचालन चैंबर भवन के अलावा नाॅर्थ मार्केट रोड स्थित रांची ब्रोकर एसोसिएशन के कार्यालय में लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.