ETV Bharat / state

Ranchi News: यहां वाहन चलाते समय न करना मोबाइल पर बात, वरना बिना रोके-टोके कट जाएगा चालान - सड़क हादसे की प्रमुख वजहों को लेकर रिसर्च

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनकी आदत वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने की हैं तो सावधान हो जाएं. आप सीसीटीवी कैमरे के दायरे में हैं और पकड़े जाने पर आपके घर में चालान खुद ब खुद पहुंच जाएगा और आपको भनक तक नहीं लगेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-June-2023/jh-ran-03-mobileissue-photo-7200748_18062023175801_1806f_1687091281_315.jpg
Talk On Mobile While Driving In Ranchi
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:14 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में ड्राइव करते समय फोन पर बात करते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं है. अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. पिछले छह महीने में 218 लोग मोबाइल पर बात करते हुए कैमरे के माध्यम से पकड़े गए हैं, जिनका चालान उनके घरों तक पहुंच गया है. विभाग की यह कवायद सड़क हादसों में कमी लाने के लिए है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के डीजीपी से मिले एनआईए के डीजी, नक्सलियों से निपटने की बनाई रणनीति

क्या है पूरा मामलाः मोबाइल फोन सड़क हादसों एक बड़ी वजह बन रहे हैं. छात्र हो यह कारोबारी या फिर नौकरी-पेशा आज किसी के पास भी चैन से बैठने का समय नहीं है. ऐसे में बाइक और कार चलाते समय पर लोग फोन पर लगातार बातें किया करते हैं. जिसकी वजह से सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लेकिन अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर आपने किसी भी तरह के वाहन को ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन पर बात की तो चालान कट कर सीधे आपके घर पहुंच जाएगा. हेलमेट, सिग्नल जंप और ट्रिपल राइड के बाद अब राजधानी में वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाले चालकों का भी चालान कैमरा के माध्यम से कटने लगा है.

छह महीने से कट रहा चालानः राजधानी रांची में जनवरी 2023 से 15 जून 2023 तक कुल 218 लोग ड्राइव करते समय फोन पर बात करते पकड़े गए हैं. सभी चालक कैमरों के माध्यम से पकड़े गए हैं और सबके घरों पर चालान भेज दिया गया है. ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार 218 लोगों से 22,7000 रुपए का चालान काटा गया.

2023 में किस महीने कितना कटा चालान

  1. जनवरी में 39 लोगों का चालान कटा गया. जिसमें कुल रकम 3900 रुपए की वसूली की गई
  2. फरवरी में कुल 43 लोगों का चालान काटा गया. जिसमें कुल 43000 रुपए की वसूली की गई.
  3. मार्च में 74 लोगों का चालान काटा गया. जिसमें कुल 83000 रुपए की वसूली की गई.
  4. अप्रैल में 21 लोगों का चालान काटा गया.
  5. मई में 21 लोगों का चालान काटा गया है.
  6. जून में 15 तारीख तक 20 लोगों का चालान काटा गया.

सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजहः हाल में ही सड़क सुरक्षा कार्यालय के द्वारा सड़क हादसे की प्रमुख वजहों को लेकर रिसर्च किया गया था. उस दौरान यह बात सामने आई थी कि सड़क हादसों के पीछे सबसे प्रमुख वजह मोबाइल फोन पर बात करना, हेडफोन लगाकर गाने सुनना और बातचीत के लिए बर्ड का इस्तेमाल करना ही है. ऐसे में अब चुकी कैमरा के द्वारा मोबाइल फोन पर बात करते-करते वाहन चलाने वालों का चालान कट रहा है तो हो सकता है लोग चालान कटने के डर से कम से कम मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाएं और उनकी जान बच जाए. फिलहाल रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर ही कैमरे के जरिए मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के ई-चालान ऑनलाइन कट रहे हैं. जल्द ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

रांचीः राजधानी रांची में ड्राइव करते समय फोन पर बात करते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं है. अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. पिछले छह महीने में 218 लोग मोबाइल पर बात करते हुए कैमरे के माध्यम से पकड़े गए हैं, जिनका चालान उनके घरों तक पहुंच गया है. विभाग की यह कवायद सड़क हादसों में कमी लाने के लिए है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के डीजीपी से मिले एनआईए के डीजी, नक्सलियों से निपटने की बनाई रणनीति

क्या है पूरा मामलाः मोबाइल फोन सड़क हादसों एक बड़ी वजह बन रहे हैं. छात्र हो यह कारोबारी या फिर नौकरी-पेशा आज किसी के पास भी चैन से बैठने का समय नहीं है. ऐसे में बाइक और कार चलाते समय पर लोग फोन पर लगातार बातें किया करते हैं. जिसकी वजह से सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लेकिन अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर आपने किसी भी तरह के वाहन को ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन पर बात की तो चालान कट कर सीधे आपके घर पहुंच जाएगा. हेलमेट, सिग्नल जंप और ट्रिपल राइड के बाद अब राजधानी में वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाले चालकों का भी चालान कैमरा के माध्यम से कटने लगा है.

छह महीने से कट रहा चालानः राजधानी रांची में जनवरी 2023 से 15 जून 2023 तक कुल 218 लोग ड्राइव करते समय फोन पर बात करते पकड़े गए हैं. सभी चालक कैमरों के माध्यम से पकड़े गए हैं और सबके घरों पर चालान भेज दिया गया है. ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार 218 लोगों से 22,7000 रुपए का चालान काटा गया.

2023 में किस महीने कितना कटा चालान

  1. जनवरी में 39 लोगों का चालान कटा गया. जिसमें कुल रकम 3900 रुपए की वसूली की गई
  2. फरवरी में कुल 43 लोगों का चालान काटा गया. जिसमें कुल 43000 रुपए की वसूली की गई.
  3. मार्च में 74 लोगों का चालान काटा गया. जिसमें कुल 83000 रुपए की वसूली की गई.
  4. अप्रैल में 21 लोगों का चालान काटा गया.
  5. मई में 21 लोगों का चालान काटा गया है.
  6. जून में 15 तारीख तक 20 लोगों का चालान काटा गया.

सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजहः हाल में ही सड़क सुरक्षा कार्यालय के द्वारा सड़क हादसे की प्रमुख वजहों को लेकर रिसर्च किया गया था. उस दौरान यह बात सामने आई थी कि सड़क हादसों के पीछे सबसे प्रमुख वजह मोबाइल फोन पर बात करना, हेडफोन लगाकर गाने सुनना और बातचीत के लिए बर्ड का इस्तेमाल करना ही है. ऐसे में अब चुकी कैमरा के द्वारा मोबाइल फोन पर बात करते-करते वाहन चलाने वालों का चालान कट रहा है तो हो सकता है लोग चालान कटने के डर से कम से कम मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाएं और उनकी जान बच जाए. फिलहाल रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर ही कैमरे के जरिए मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के ई-चालान ऑनलाइन कट रहे हैं. जल्द ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.