रांचीः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगी. शुक्रवार को अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के गेतलसूद पंचायत के गेतलसूद गांव में पहुंची और वहां ग्रामीणों के साथ डालसा टीम ने चलन्त लोक अदालत सह जागरूकता वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया.
इसके तहत उपस्थित ग्रामीणों को झालसा की तीनों योजनाओं ‘‘श्रमेव वदन्ते’’ ‘मानवता’ और ‘कर्तव्य’ के बारे में ग्रामीणों को बताया गया, जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली और ग्रामीणों ने मजदूरों का निबंधन कार्ड भरने के लिए तैयार हुए. झालसा द्वारा चलाए जा रहे योजना श्रमवे वदंते के तहत पीएलवी बरखा तिर्की, रजेन्द्र महतो, तारा मिंज, आदि ने श्रमवे वेदन्ते के तहत लाभों की विस्तृत जानकारी दिया.
यह भी पढ़ेंः सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP
इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों का पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और किसी प्रकार की समस्या होने पर पीएलवी एवं डालसा कार्यालय से संपर्क करने की बात कही गई,
कार्यक्रम में मजदूरों के निबंधन हेतु नियोजन फर्म भी भरे गए. इसके तहत कुल 15 असंगठित मजदूरों का निबंधन फार्म भरा गया और 150 मजदूरों को अपने कागजात को तैयार करने को कहा गया. इसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा पीएलवी ने वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना के बारे में भी विस्तृत से बताया. कार्यक्रम में गांव के पंचायत सचिव जितेन्द्र उरांव, पीएलवी बरखा तिर्की, राजेन्द्र महतो, तारा मिंज, दिलीप उरांव समेंत अन्य लोग एवं ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे.