ETV Bharat / state

रांचीः चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, चेन खरीदने वाले सोनार को भी पकड़ा

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 10:54 AM IST

रांची के डोरंडा इलाके में बार-बार चेन स्नेचिंग करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चेन खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

chain snatching cases in ranchi
दो आरोपी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में बार-बार झपटमारी करने वाला शातिर स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़ा गया आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद कैफ बताया जा रहा है. वहीं, कैफ के निशानदेही पर पुलिस ने छीनी हुए सोने की चेन खरीद खरीदने के आरोपी शेख अमनउद्दीन को भी अपर बाजार स्थित अमन गोल्ड पॉलिश दुकान से गिरफ्तार किया है. इनके पास से गलाया हुआ सोने की चेन और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है.

बाइक से मिला सुराग
बीते 5 अक्टूबर को चुटिया अमरावती कॉलोनी निवासी युगल किशोर ने डोरंडा थाने में चेन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को कैफ डोरंडा इलाके में चेन झपटमारी के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया था. बाइक में फर्जी नंबर लगा हुआ था. हालांकि पुलिस ने बाइक के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के सहारे आरोपी के बारे में पता लगाया और कैफ को सबसे पहले गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने चेन खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- देवघरः कुंडा एयरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने किया निरीक्षण, नवंबर से शुरू होनी हैं हवाई सेवाएं

10 महीने पहले पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा था
डोरंडा के मेकॉन कॉलोनी में पुलिस ने दस माह पहले जाल बिछाकर मो. कैफ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें कैफ के साथ एक अन्य झपटमार और दो जेवर खरीदने वाले कारोबारी गिरफ्तार किए गए थे. इससे पहले अपराधी कैफ को बाइक चोरी के आरोप में लोअर बाजार थाने से जेल गया था. ऑर्किड अस्पताल के पास से एक महिला का चेन भी झपट ली थी. बरियातू से पर्स लूट, रोश्पा टावर से बाइक की चोरी सहित कई कांडों में शामिल रह चुका है.

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में बार-बार झपटमारी करने वाला शातिर स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़ा गया आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद कैफ बताया जा रहा है. वहीं, कैफ के निशानदेही पर पुलिस ने छीनी हुए सोने की चेन खरीद खरीदने के आरोपी शेख अमनउद्दीन को भी अपर बाजार स्थित अमन गोल्ड पॉलिश दुकान से गिरफ्तार किया है. इनके पास से गलाया हुआ सोने की चेन और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है.

बाइक से मिला सुराग
बीते 5 अक्टूबर को चुटिया अमरावती कॉलोनी निवासी युगल किशोर ने डोरंडा थाने में चेन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को कैफ डोरंडा इलाके में चेन झपटमारी के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया था. बाइक में फर्जी नंबर लगा हुआ था. हालांकि पुलिस ने बाइक के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के सहारे आरोपी के बारे में पता लगाया और कैफ को सबसे पहले गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने चेन खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- देवघरः कुंडा एयरपोर्ट का एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने किया निरीक्षण, नवंबर से शुरू होनी हैं हवाई सेवाएं

10 महीने पहले पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा था
डोरंडा के मेकॉन कॉलोनी में पुलिस ने दस माह पहले जाल बिछाकर मो. कैफ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें कैफ के साथ एक अन्य झपटमार और दो जेवर खरीदने वाले कारोबारी गिरफ्तार किए गए थे. इससे पहले अपराधी कैफ को बाइक चोरी के आरोप में लोअर बाजार थाने से जेल गया था. ऑर्किड अस्पताल के पास से एक महिला का चेन भी झपट ली थी. बरियातू से पर्स लूट, रोश्पा टावर से बाइक की चोरी सहित कई कांडों में शामिल रह चुका है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.