दिल्ली: देश भर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू सफल रहा. उनके अपील के बाद देश की जनता ने ताली-थाली बजाकर इसे सफल बनाया. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली स्थित आवास पर ताली-थाली बजायी. इस मौके पर उनके साथ सहयोगी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
दरअसल, वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब तक कोई इलाज सामने नहीं आया है. इससे बचने के लिए कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और शाम बजे एक साथ ताली-थाली, घंटी और शंख बजाने की अपील की थी.