रांची: इस्लाम धर्मावलंबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों से इस्लाम धर्मावलंबी जुलूस निकाल रहे हैं. जुलूस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. एदारा ए शरिया के नाजिम मौलाना कुतुबद्दीन रिजवी ने कहा कि जुलूस का संदेश अमन, शांति और आपस में भाईचारा फैलाना है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: निरसा में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर के जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब
जुलूस को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में उत्साह: पुंदाग के इलाही नगर इलाके से ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में इलाही नगर और पुंदाग इलाके के न्यू मिल्लत कमेटी, फातमा जामा मस्जिद, मस्जिद ए सैदेना से पैगबंर मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. पैगबंर मोहम्मद के जन्मदिन पर रांची के अलग अलग इलाकों से निकलने वाला जुलूस डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार तक जाएगा.
इसके लिए लोअर बाजार क्षेत्र, हिंदपीढ़ी क्षेत्र, हरमू क्षेत्र, कडरू, पुंदाग और डोरंडा हिनू इलाके से ईद उन मिलादुन्नबी के जुलूस का रूट तैयार किया गया है. इस्लाम धर्मावलंबी अल्लाह और उनके भेजे रसूल आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद में अपनी मुकम्मल ईमान रखते हैं. मुसलमान कहलाने के लिए यह जरूरी है कि अल्लाह का आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद को नबी माने और उस पर अपनी आस्था व्यक्त करें.
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था: पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस के मोहम्मदी के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं रैपिड एक्शन फोर्स, आईआरबी के जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. जुलूस के साथ चल रहे लोगों के स्वागत के लिए रिसालदार बाबा दरगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह स्वयंसेवकों ने शिविर लगाया है. जहां शर्बत, पानी की व्यवस्था की गई है.