रांची: झारखंड सरकार के विद्युत उत्पादक इकाई तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) से सीसीएल ने करीब 700 करोड़ रुपए की बकाया भुगतान करने की मांग की है. भुगतान नहीं करने के कारण सीसीएलए ने कोयला आपूर्ति टीवीएनएल की रोक दी है, जिसके कारण तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का स्टॉक खत्म होने के बाद बिजली उत्पादन ठप हो सकता है.
तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को कोयला आपूर्ति करने से सीसीएल ने रोक लगाई है. सीसीएल की ओर से कैश टू कैसी स्कीम लागू करने के कारण तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का कोयला आपूर्ति रोका गया है. कैश टू कैरी स्कीम लागू होने के कारण कोयला लेने वाले कंपनियों को पहले भुगतान करना जरूरी होता है, तभी उन्हें कोयला का भुगतान किया जाता है. सीसीएल की ओर से काफी दिनों से तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड से बकाया भुगतान का आग्रह किया जा रहा था, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सीसीएल की ओर से रेलवे को भी पत्र लिखकर कहा गया है कि कोयला लोडिंग के लिए तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को अभी रेल रैक नहीं उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढे़ं:- एक मंच पर आए झारखंड के कलाकार, सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का गठन
तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड राज्य सरकार विद्युत वितरण लिमिटेड को बिजली की आपूर्ति कराता है और प्हर महीने 128 करोड़ रुपये का बकाया हो जाता है. बकाया हर महीने नहीं चुकाने पर काफी परेशानी हो रही है. तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का सरकार के पास 4800 करोड़ रुपये बकाया हो गया है.