रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने अपनी तमाम परीक्षाएं फिलहाल रद्द कर दी है. बता दें कि पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में संचालित सीबीएसई पैटर्न के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही थी. राज्य सरकार की तरफ तमाम स्कूल प्रबंधकों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
![CBSE canceled examinations, सीबीएसई ने रद्द की परीक्षाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6459748_mid.jpg)
सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक की तमाम परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. स्थिति स्पष्ट होने के बाद 31 मार्च को फैसला लेने के बाद एग्जाम संचालित की जाएगी. इसके अलावा सीबीएसई पैटर्न से जुड़ी तमाम परीक्षाओं को भी 31 मार्च तक रद्द करने की बात कही गई है जेई मेंस को लेकर भी फैसला आया है.