रांचीः सांसद और विधायक के ऊपर चल रहे लंबित मामलों का अब त्वरित निष्पादन होगा. इसके लिए रांची व्यवहार न्यायालय में स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्को एमएलए एमपी के मामले को निष्पादन करेंगी. रांची सिविल कोर्ट में राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के अलावा कई विधायक सांसद के खिलाफ दायर मुकदमा लंबित हैं. जिसका अब त्वरित निष्पादन होगा.
इसे भी पढ़ें- माननीयों के लंबित मामले, आपराधिक राजनीति की विकराल तस्वीर!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय में लंबित मामले हैं. रांची सिविल कोर्ट में 3 सांसद और 17 विधायकों के खिलाफ दायर शिकायतवाद मुकदमा लंबित है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और रांची के सांसद संजय सेठ का नाम शामिल है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बंधु तिर्की, इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी के अलावा कई वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है. इन मामलों का निष्पादन के लिए रांची सिविल कोर्ट में स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया है. जहां इन राजनेताओं से जुड़े मामलों का निष्पादन स्पीडी ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा. इसको लेकर 4 नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं, जिनके द्वारा इन राजनेताओं को समन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.