रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने शनिवार को छात्रों को अपने आवास पर बुलाकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC), JSSC IS(CKHT) 2016 की ओर से आयोजित परीक्षा के 5 हजार अभ्यर्थीयों की मेघा सूची के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने अभ्यर्थियों के मामले को लेकर सीएम और सीएससी से चर्चा करने का आश्वासन दिया है.
फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन नहीं
गौरतलब है कि आयोग ने साल 2017 में 3 हजार 088 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें 6 तरह के पोस्ट थे. दो तरह के पोस्ट जिला स्तर और चार तरह के पोस्ट राज्यस्तर के थे. पंचायत सचिव पद के लिए 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी. इस वेकेंसी के लिए लिखित परीक्षा 21, 28 जनवरी और 4 फरवरी 2018 को हुई. सफल अभ्यर्थियों की स्किल और टाइपिंग टेस्ट 1 जुलाई से 8 जुलाई 2019 तक हुई. उसके बाद इसमें सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 27 से 31 अगस्त और 3 से 7 सितंबर 2019 तक दो पालियों में किया गया. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के 11 महीने बीत जाने के बाद भी फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-शहरी क्षेत्र के निचली इलाकों में घुसा गंगा नदी का पानी, लोग परेशान
कोविड-19 के दौरान भी आंदोलनरत है छात्र
छात्रों ने आयोग पर आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव की मेघा सूची, मेरिट लिस्ट अब तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके बाद निकले कई विज्ञापन की नियुक्ति भी कर ली गई है. जैसे राजस्व कर्मचारी, दारोगा, आईआरबी, रेडियो ऑपरेटर और वायरलेस दरोगा की वेकेंसी पंचायत सचिव के बाद निकाली गई थी, लेकिन पंचायत सचिव की अंतिम मेधा सूची जारी नहीं की जा रही है, जिसके लिए छात्र कोविड-19 महामारी के दौरान भी लगातार आंदोलनरत हैं. बंधु तिर्की की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद अभ्यर्थियों में एक आस जगी है.