रांची: झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ राज्य भर में अभियान शुरू किया गया है. बड़े अपराधिक गिरोहों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिले और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए. इसके लिए झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने अपना निजी मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
डीजीपी की अपील
डीजीपी ने आम लोगों से अपील की है कि वह उनके नंबर 9431106363 पर किसी भी समय फोन कर या फिर मैसेज के जरिए अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं. डीजीपी ने आम लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि अगर वे अपराधियों के बारे में सूचना देते हैं, तो सूचना दाता की पूरी जानकारी गुप्त रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह
कौन-कौन बन रहा है चुनौती
हाल के दिनों में जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गिरोह पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के साथ भी इस गिरोह के साठगांठ की सूचना पुलिस को मिल रही है. गिरोह के मयंक सिंह प्रदीप गंजू की ओर से हाल के दिनों में दर्जन लोगों से रंगदारी की मांग की गई है. वहीं चतरा के मगध अम्रपाली और पिपरवार इलाके में ट्रांसपोर्टरों से भी रंगदारी की मांग भी इस गिरोह की ओर से की गई है.
पुलिस ने चलाया अभियान
हाल के दिनों में रंगदारी नहीं मिलने पर इस गिरोह ने उग्रवादियों जैसे कांडों को अंजाम दिया है. वहीं, कोयला क्षेत्र में ही कुख्यात अमन श्रीवास्तव का गिरोह भी काफी सक्रिय है लातेहार रांची हजारीबाग रामगढ़ चतरा में गिरोह की सक्रियता काफी अधिक है. डीजीपी के आदेश के बाद अब झारखंड के हर जिले की पुलिश इन अपराधियों को दबोचने के लिए अभियान चला रही है.