रांची: बाइकर्स गैंग के खिलाफ राजधानी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले ही दिन पुलिस ने 100 से अधिक बाइक जब्त किया है. सभी पर फाइन लगाया गया है. बाइकर्स के खिलाफ अभियान को खुद रांची के सिटी एसपी लीड कर रहे थे.
डीजीपी का है आदेश झारखंड के डीजीपी एमवी राव बीते सोमवार की देर रात रांची शहर में घूमने निकले थे. इस दौरान रांची की सड़कों पर रैश ड्राइविंग करते, बाइक की साइलेंसर समेत अन्य चीजें मॉडिफाई कर तरह-तरह से आवाज निकालते बाइकर्स गैंग के सदस्य सड़कों पर हुल्लड़बाजी करते देखे गए. स्वयं बाइरकर्स गैंग के सदस्यों की गतिविधि को देख डीजीपी ने पुलिस को अभियान चलाने का आदेश दिया.
खत्म होगा बाइकर्स का आतंक रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया बताया कि बाइकर्स गैंग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा. एसएसपी के अनुसार डीजीपी के आदेश के बाद शहर में दिन रात अभियान चलाया जा रहा है, इसमें कई वाहनों को जब्त किया गया है, सभी पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
डीएसपी को जिम्मेदारी डीजीपी एमवी राव ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि बाइकर्स गैंग के सदस्य यदि किसी वारदात को अंजाम देते हैं या उनके ओर से हवाई फायरिंग या लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जाता है, तो ऐसे मामलों को संबंधित इलाके के डीएसपी स्तर के अधिकारी जांचेंगे. रैश ड्राइविंग करने वालों को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और इंटरशेप्टर से पहचाना जाएगा. वाहनों के नंबर से संबंधित पते पर पुलिस पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी. पुलिस किसी बाइक सवार का पीछा कर उसकी जान माल को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
इसे भी पढे़ं:- शिक्षा अधिकारियों ने नहीं तैयार की वरीयता रिपोर्ट, 12 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति पर ग्रहण
साइलेंसर से 80 डेसीबल से अधिक आवाज निकला तो कार्रवाई
शहर में बाइक के साइलेंसर के फीचर में बदलाव कर भी युवा इसे स्टाइलिश बना रहे हैं, लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा करने पर सजा का प्रावधान है. 80 डेसीबल से अधिक आवाज साइलेंसर से निकलने पर वाहन चालक का लाइसेंस रद किया जाएगा. शहर में मॉडिफाइड बाइक के पकड़े जाने के बाद पुलिस को डेसीबल मीटर से रीडिंग जांचने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को 10 से अधिक बाइक साइलेंसर में बदलाव को लेकर पकड़ी गई है.