ETV Bharat / state

रांचीः बुढ़मू व पिठोरिया थानेदार लाइन हाजिर, कोयला-बालू बेचने का आरोप - Ranchi SSP Surendra Kumar Jha

रांची में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बुढ़मू और पिठोरिया थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है. दोनो जगहों पर नए थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गई है.

लाइन हाजिर
लाइन हाजिर
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:32 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को रांची एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों थानेदारों को अलग-अलग कारणों से हटा दिया गया है. पिठोरिया थानेदार को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद

नए थानेदारों की हुई पोस्टिंग

दोनों थानेदारों को लाइन हाजिर करने के बाद नए थानेदारों की पोस्टिंग भी कर दी गई है. पिठोरिया थाने में रवि शंकर को नया थानेदार बनाया गया है. वे पहले रातू थाना में पोस्टेड थे, जबकि नवीन कुमार को बुढ़मू थानेदार बनाया गया है. वह पुंदाग ओपी में पोस्टेड थे.

दोनों थानेदारों ने अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान दे दिया है. गौरतलब है कि रांची के बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर बालू और कोयला तस्करी के आरोप लगे थे.

वरीय अधिकारियों ने जांच भी की थी. इस आरोप में उन पर कार्रवाई की गई थी. इस बीच सिद्धेश्वर महथा को हटा दिया गया है, जबकि पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन पर क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से हटाया गया है .

पिठोरिया के नए थानेदार रविशंकर ने योगदान दे दिया है. रविशंकर ने हाल के दिनों में सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के अलावा कई कांडों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उन्हें पिठोरिया जैसे थाने का थानेदार बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है.

रांचीः राजधानी रांची के पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को रांची एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों थानेदारों को अलग-अलग कारणों से हटा दिया गया है. पिठोरिया थानेदार को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद

नए थानेदारों की हुई पोस्टिंग

दोनों थानेदारों को लाइन हाजिर करने के बाद नए थानेदारों की पोस्टिंग भी कर दी गई है. पिठोरिया थाने में रवि शंकर को नया थानेदार बनाया गया है. वे पहले रातू थाना में पोस्टेड थे, जबकि नवीन कुमार को बुढ़मू थानेदार बनाया गया है. वह पुंदाग ओपी में पोस्टेड थे.

दोनों थानेदारों ने अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान दे दिया है. गौरतलब है कि रांची के बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर बालू और कोयला तस्करी के आरोप लगे थे.

वरीय अधिकारियों ने जांच भी की थी. इस आरोप में उन पर कार्रवाई की गई थी. इस बीच सिद्धेश्वर महथा को हटा दिया गया है, जबकि पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन पर क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से हटाया गया है .

पिठोरिया के नए थानेदार रविशंकर ने योगदान दे दिया है. रविशंकर ने हाल के दिनों में सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के अलावा कई कांडों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उन्हें पिठोरिया जैसे थाने का थानेदार बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.