ETV Bharat / state

हजारीबाग में बीएसएफ लोगों को करा रहा रोजगार मुहैया, लोगों को हो रहा दोहरा फायदा - हजारीबाग में बीएसएफ ग्रामीणों को करा रहा रोजगार मुहैया

सीमा सुरक्षा बल सिर्फ हमारी सुरक्षा ही नहीं करता है, बल्कि इस कोरोना महामारी के दौरान लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहा है. हजारीबाग के मेरु में सीमा सुरक्षा बल का ट्रेनिंग सेंटर है. इस ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के पदाधिकारी ग्रामीणों को रोजगार देने का भी काम इन दिनों कर रहे हैं, जिससे लोगों में खुशी की लहर है.

हजारीबाग में बीएसएफ लोगों को करा रहा रोजगार मुहैया
BSF providing job to people in Hazaribag
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:13 PM IST

हजारीबाग: सीमा सुरक्षा बल सिर्फ हमारी सुरक्षा ही नहीं करता है, बल्कि इस कोरोना महामारी के दौरान लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहा है. हजारीबाग मेरु में सीमा सुरक्षा बल का ट्रेनिंग सेंटर है. इस ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के पदाधिकारी ग्रामीणों को रोजगार देने का भी काम इन दिनों कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

देखें स्पेशल खबर

बीएसएफ लोगों को करा रही रोजगार मुहैया

बीएसएफ जिनके भरोसे हम सुरक्षित हैं. सीमा में यहां के ट्रेनिंग पा चुके जवान देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं, लेकिन बीएसएफ सिर्फ हम लोगों को सुरक्षा ही मुहैया नहीं कराता, बल्कि परिस्थिति के अनुसार अपनी सेवा भी स्थानीय स्तर पर देता है. इन दिनों जब मजदूर महानगरों से गांव पहुंचे हैं तो उन मजदूरों को रोजगार देने का काम भी बीएसएफ जवान कर रहा है. दरअसल मेरु के आसपास के गांव के कई युवा महानगरों में जाकर काम करते हैं, लेकिन संक्रमण के कारण इन्हें अपना गांव लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-कैलाश मानसरोवर मार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी

डीवीसी की मदद से 3 तालाबों का हो रहा जीर्णोद्धार

यहां रोजगार की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में बीएसएफ अपने कैंपस के अंदर 3 तालाबों का जीर्णोद्धार डीवीसी की मदद से कर रहा है. इन तालाबों के जनाधार के लिए स्थानीय लोगों को लगाया गया है, ताकि इन्हें रोजगार मिल सके. मेरु ट्रेडिंग सेंटर के पदाधिकारी कहते हैं कि इससे उनलोगों को 3 तरह के फायदे हो रहे हैं. पहला वाटर लेवल रिचार्ज हो रहा है. दूसरा वातावरण स्वच्छ हो रहा है और तीसरा यहां के स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.

कोरोना काल में भी लोगों को मिल रहा है रोजगार

यहां काम करने वाले मजदूर भी कहते हैं कि उनलोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती वर्तमान समय में रोजगार को लेकर है. ऐसे में बीएसएफ अपने कैंट एरिया में ही उनलोगों को रोजगार मुहैया कराया है, जिससे उनके घर का भरण पोषण हो रहा है. मजदूरों का कहना है कि वे लोग यहां के तालाब का जीर्णोद्धार करने के लिए आए हैं और यहां काम करने में उन्हें काफी मन भी लग रहा है. इसी तालाब के पानी का उपयोग खेतों में भी होता है. ऐसे में उन्हें दोहरा लाभ मिल रहा है. काम भी मिल गया और खेतों को पानी भी.

ग्रामीणों को मिल रहा है दोहरा लाभ

बीएसएफ अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा करने के लिए जाना जाता है. जब जरूरत पड़ता है तो अपना जान देश के लिए न्यौछावर कर देते हैं. वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. ऐसी परिस्थिती में बीएसएफ की ओर से गांव के लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया जाता है जो हमारे देश की एकता को भी दर्शाता है.

हजारीबाग: सीमा सुरक्षा बल सिर्फ हमारी सुरक्षा ही नहीं करता है, बल्कि इस कोरोना महामारी के दौरान लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रहा है. हजारीबाग मेरु में सीमा सुरक्षा बल का ट्रेनिंग सेंटर है. इस ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के पदाधिकारी ग्रामीणों को रोजगार देने का भी काम इन दिनों कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

देखें स्पेशल खबर

बीएसएफ लोगों को करा रही रोजगार मुहैया

बीएसएफ जिनके भरोसे हम सुरक्षित हैं. सीमा में यहां के ट्रेनिंग पा चुके जवान देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं, लेकिन बीएसएफ सिर्फ हम लोगों को सुरक्षा ही मुहैया नहीं कराता, बल्कि परिस्थिति के अनुसार अपनी सेवा भी स्थानीय स्तर पर देता है. इन दिनों जब मजदूर महानगरों से गांव पहुंचे हैं तो उन मजदूरों को रोजगार देने का काम भी बीएसएफ जवान कर रहा है. दरअसल मेरु के आसपास के गांव के कई युवा महानगरों में जाकर काम करते हैं, लेकिन संक्रमण के कारण इन्हें अपना गांव लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-कैलाश मानसरोवर मार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी

डीवीसी की मदद से 3 तालाबों का हो रहा जीर्णोद्धार

यहां रोजगार की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में बीएसएफ अपने कैंपस के अंदर 3 तालाबों का जीर्णोद्धार डीवीसी की मदद से कर रहा है. इन तालाबों के जनाधार के लिए स्थानीय लोगों को लगाया गया है, ताकि इन्हें रोजगार मिल सके. मेरु ट्रेडिंग सेंटर के पदाधिकारी कहते हैं कि इससे उनलोगों को 3 तरह के फायदे हो रहे हैं. पहला वाटर लेवल रिचार्ज हो रहा है. दूसरा वातावरण स्वच्छ हो रहा है और तीसरा यहां के स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.

कोरोना काल में भी लोगों को मिल रहा है रोजगार

यहां काम करने वाले मजदूर भी कहते हैं कि उनलोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती वर्तमान समय में रोजगार को लेकर है. ऐसे में बीएसएफ अपने कैंट एरिया में ही उनलोगों को रोजगार मुहैया कराया है, जिससे उनके घर का भरण पोषण हो रहा है. मजदूरों का कहना है कि वे लोग यहां के तालाब का जीर्णोद्धार करने के लिए आए हैं और यहां काम करने में उन्हें काफी मन भी लग रहा है. इसी तालाब के पानी का उपयोग खेतों में भी होता है. ऐसे में उन्हें दोहरा लाभ मिल रहा है. काम भी मिल गया और खेतों को पानी भी.

ग्रामीणों को मिल रहा है दोहरा लाभ

बीएसएफ अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा करने के लिए जाना जाता है. जब जरूरत पड़ता है तो अपना जान देश के लिए न्यौछावर कर देते हैं. वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. ऐसी परिस्थिती में बीएसएफ की ओर से गांव के लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया जाता है जो हमारे देश की एकता को भी दर्शाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.