रांचीः राजधानी में एक जीजा को अपनी साली से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा गया. दरअसल, जीजा साली के बीच मजाक से एक विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जीजा ने साली से छेड़छाड़ की. मामले को लेकर युवती थाने पहुंच गई और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
दरअसल हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बंसी चौक के समीप रहने वाली युवती के घर उसका जीजा पहुंचा था. इस दौरान मजाक से हुई शुरुआत के बाद जीजा ने साली से छेड़खानी कर दी. इसके बाद वह परिजनों से बातचीत किए बगैर थाने पहुंच गई और जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- रांची में 23 केंद्रों पर धान की खरीदारी आज से, 2050 रुपये प्रति क्विंटल से लिया जाएगा
युवती को किया गया समझाने का प्रयास
साली के एफआईआर दर्ज कराने के बाद समझौते की खूब कोशिश हुई. थाने में पीड़िता के परिजन और आरोपी के परिजनों ने केस वापस लेने की बात कही. समझौता कराने का हर स्तर पर प्रयास किया गया, लेकिन पीड़िता नहीं मानी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होगी. वहीं, इस मामले में मंगलवार को पुलिस कोर्ट भी 164 का बयान भी दर्ज कराएगी.