ETV Bharat / state

रांची: 18 अगस्त को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जाएगी रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग, डीसी ने दिए निर्देश - रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग की शुरुआत

रांची में 18 अगस्त को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग की जाएगी. इसके तहत सोमवार को गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग फुटबॉल स्टेडियम में की गई. वहीं डीसी ने गठित टीम के सभी सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

briefing of rapid antigen mass testing in ranchi
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जाएगी रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:57 PM IST

रांची: 18 अगस्त को होने वाले रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग कार्यक्रम के लिए गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सोमवार को की गई. उपायुक्त छवि रंजन ने मास टेस्टिंग के लिए सैंपल कलेक्शन और जांच के लिए गठित 30 टीम के सभी 150 सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.


रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग कार्यक्रम
रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बने टीम के सदस्य में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम शामिल हैं, जिन्हें निर्देशित किया गया है कि वह सभी टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित करेंगे. सभी डिटेल्स को अंकित कर एसआरएफ आईडी बनाना आवश्यक होगा. बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे.


इसे भी पढ़ें-निजी क्षेत्र में आरक्षण पर सरकार की घोषणा पर भाजपा को नहीं ऐतबार, बोली- गंभीर होते तो आदेश निकालते


सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि टेस्टिंग टीम के सदस्य कोरोना वारियर का कार्य अब तक बखूबी निभाते आ रहे हैं और कल भी अपने कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे. उन्होंने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम के सदस्यों को अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया है.

रांची: 18 अगस्त को होने वाले रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग कार्यक्रम के लिए गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सोमवार को की गई. उपायुक्त छवि रंजन ने मास टेस्टिंग के लिए सैंपल कलेक्शन और जांच के लिए गठित 30 टीम के सभी 150 सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.


रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग कार्यक्रम
रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बने टीम के सदस्य में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम शामिल हैं, जिन्हें निर्देशित किया गया है कि वह सभी टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित करेंगे. सभी डिटेल्स को अंकित कर एसआरएफ आईडी बनाना आवश्यक होगा. बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे.


इसे भी पढ़ें-निजी क्षेत्र में आरक्षण पर सरकार की घोषणा पर भाजपा को नहीं ऐतबार, बोली- गंभीर होते तो आदेश निकालते


सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि टेस्टिंग टीम के सदस्य कोरोना वारियर का कार्य अब तक बखूबी निभाते आ रहे हैं और कल भी अपने कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे. उन्होंने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम के सदस्यों को अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.