रांची: झारखंड में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड से लगने वाली पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील कर विशेष चौकसी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर तरह के इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी
सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतें. सीमावर्ती जिलों से गुजरने वाली सड़कों पर चेकनाका लगाकर जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब, हथियार या फिर दूसरे तरह के आपत्तिजनक समानों की आवाजाही न हो सके.
पहले चरण का मतदान: झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) के पहले चरण में 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. यहां मतदान के लिए बनाए गए 14079 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे. पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 सामान्य, 5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील हैं जो 8842 भवनों में स्थित हैं. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
14 मई को 16757 पदों के लिए होगा मतदान: पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.
पहले चरण में 39513 इतने नामांकनः पहले चरण के चुनाव में 39513 नामांकन हुए हैं जिस पर नजर दौड़ाएं तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक हैं. आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद पर महिला 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य के द्वारा 3512 नामांकन हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य के द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य में भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य के द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरे गए हैं.