ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर सीमाएं सील, नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश - झारखंड न्यूज

झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) के पहले चरण के मतदाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड से लगी दूसरे राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है.

boundaries-sealed-regarding-panchayat-elections-in-jharkhand
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रांची एसएसपी
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:06 PM IST

रांची: झारखंड में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड से लगने वाली पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील कर विशेष चौकसी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर तरह के इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी



सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतें. सीमावर्ती जिलों से गुजरने वाली सड़कों पर चेकनाका लगाकर जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब, हथियार या फिर दूसरे तरह के आपत्तिजनक समानों की आवाजाही न हो सके.

Boundaries sealed regarding Panchayat elections in Jharkhand
राज्य की सीमा पर पुलिस की चौकसी
नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत: झारखंड के वैसे इलाके जो बेहद नक्सल प्रभावित हैं, वहां विशेष निगरानी की हिदायत दी गई है. झारखंड के चाईबासा, खूंटी, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, सरायकेला, रांची के ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. रांची के बुंडू, राहे, तमाड़ और सोनाहातू में होने वाले पंचायत चुनाव में 281 बूथ अति संवेदनशील हैं. इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इन बूथों पर सीआरपीएफ, एसएसबी व अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पहले चरण का मतदान: झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) के पहले चरण में 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. यहां मतदान के लिए बनाए गए 14079 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे. पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 सामान्य, 5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील हैं जो 8842 भवनों में स्थित हैं. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

boundaries-sealed-regarding-panchayat-elections-in-jharkhand
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्ती करते रांची एसएसपी

14 मई को 16757 पदों के लिए होगा मतदान: पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

पहले चरण में 39513 इतने नामांकनः पहले चरण के चुनाव में 39513 नामांकन हुए हैं जिस पर नजर दौड़ाएं तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक हैं. आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद पर महिला 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य के द्वारा 3512 नामांकन हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य के द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य में भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य के द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरे गए हैं.

रांची: झारखंड में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड से लगने वाली पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील कर विशेष चौकसी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर तरह के इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी



सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतें. सीमावर्ती जिलों से गुजरने वाली सड़कों पर चेकनाका लगाकर जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब, हथियार या फिर दूसरे तरह के आपत्तिजनक समानों की आवाजाही न हो सके.

Boundaries sealed regarding Panchayat elections in Jharkhand
राज्य की सीमा पर पुलिस की चौकसी
नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत: झारखंड के वैसे इलाके जो बेहद नक्सल प्रभावित हैं, वहां विशेष निगरानी की हिदायत दी गई है. झारखंड के चाईबासा, खूंटी, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, सरायकेला, रांची के ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. रांची के बुंडू, राहे, तमाड़ और सोनाहातू में होने वाले पंचायत चुनाव में 281 बूथ अति संवेदनशील हैं. इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इन बूथों पर सीआरपीएफ, एसएसबी व अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पहले चरण का मतदान: झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) के पहले चरण में 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा. यहां मतदान के लिए बनाए गए 14079 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे. पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 सामान्य, 5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील हैं जो 8842 भवनों में स्थित हैं. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

boundaries-sealed-regarding-panchayat-elections-in-jharkhand
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्ती करते रांची एसएसपी

14 मई को 16757 पदों के लिए होगा मतदान: पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा, जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

पहले चरण में 39513 इतने नामांकनः पहले चरण के चुनाव में 39513 नामांकन हुए हैं जिस पर नजर दौड़ाएं तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक हैं. आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद पर महिला 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य के द्वारा 3512 नामांकन हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य के द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य में भी महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य के द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.