ETV Bharat / state

रांची: पार्किंग के विवाद में बाउंसरों ने युवकों को पीटा, आक्रोशित महिलाओं ने किया हंगामा - रांची पुलिस खबर

रांची में पार्किंग के विवाद को लेकर बाउंसरों ने स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने बार में आए लोगों पर हमला कर दिया.

bouncers beaten youth for  parking dispute in ranchi
बाउंसरों ने स्थानीय युवकों को पीटा
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:12 AM IST

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पार्किंग के विवाद में एक बार के बाउंसरों की तरफ से स्थानीय लोगों के पीटे जाने के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया. मारपीट से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मारपीट का गुस्सा बाहर में आए लड़के और लड़कियों पर निकाला. स्थानीय लोगों ने कई लड़कों और लड़कियों को बुरी तरह से पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू किया और लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा.

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक बीयर बार स्थित है. अक्सर बीयर बार में जाने वाले लोग अपने वाहन को सड़क के किनारे लगा देते हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रविवार की देर रात राकेश नाम के एक युवक ने पार्किंग को लेकर ही बार के बाउंसरों को हिदायत दी कि वे आने वाले लोगों को पार्किंग सड़क पर न करने दे, लेकिन यह विवाद इतना अधिक बड़ा कि भारतीय बाउंसर ने राकेश को रिवॉल्वर के बट से गर्दन पर मार दिया. कुछ अन्य स्थानीय युवकों ने जब अपना विरोध जताया तो उनके साथ ही मारपीट की गई. जैसे ही स्थानीय युवक की पिटाई का मामला आसपास के लोगों के पास पहुंचा वे अपने घरों से बाहर निकल गए हैं और बाहर के बाहर आकर हंगामा करने लगे इसी बीच कुछ लड़के और लड़कियां बार से बर्थडे पार्टी मना कर निकल रही थी, जिन्हें देखकर स्थानीय महिलाएं भड़क गईं और उनमें से कई लड़कियों की उन्होंने जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में गोड्डा से देवघर के लिए निकली कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, केंद्र पर जमकर बरसे प्रदीप

देर रात तक चला हंगामा
मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कई लोगों ने पुलिस के सामने भी जमकर हंगामा किया. हालांकि लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर उन्हें वापस अपने घर भेजा. थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पार्किंग के विवाद में एक बार के बाउंसरों की तरफ से स्थानीय लोगों के पीटे जाने के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया. मारपीट से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मारपीट का गुस्सा बाहर में आए लड़के और लड़कियों पर निकाला. स्थानीय लोगों ने कई लड़कों और लड़कियों को बुरी तरह से पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू किया और लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा.

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक बीयर बार स्थित है. अक्सर बीयर बार में जाने वाले लोग अपने वाहन को सड़क के किनारे लगा देते हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रविवार की देर रात राकेश नाम के एक युवक ने पार्किंग को लेकर ही बार के बाउंसरों को हिदायत दी कि वे आने वाले लोगों को पार्किंग सड़क पर न करने दे, लेकिन यह विवाद इतना अधिक बड़ा कि भारतीय बाउंसर ने राकेश को रिवॉल्वर के बट से गर्दन पर मार दिया. कुछ अन्य स्थानीय युवकों ने जब अपना विरोध जताया तो उनके साथ ही मारपीट की गई. जैसे ही स्थानीय युवक की पिटाई का मामला आसपास के लोगों के पास पहुंचा वे अपने घरों से बाहर निकल गए हैं और बाहर के बाहर आकर हंगामा करने लगे इसी बीच कुछ लड़के और लड़कियां बार से बर्थडे पार्टी मना कर निकल रही थी, जिन्हें देखकर स्थानीय महिलाएं भड़क गईं और उनमें से कई लड़कियों की उन्होंने जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में गोड्डा से देवघर के लिए निकली कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, केंद्र पर जमकर बरसे प्रदीप

देर रात तक चला हंगामा
मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कई लोगों ने पुलिस के सामने भी जमकर हंगामा किया. हालांकि लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर उन्हें वापस अपने घर भेजा. थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.