रांची: झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (JOA) एक से 7 अगस्त तक बोन एंड ज्वाइंट दिवस मना रहा है. इसके तहत रिम्स के हड्डी रोग विभाग के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर अभियान चलाकर सड़क हादसे में शरीर को होने वाली क्षति से बचाव की जानकारी देंगे. इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए भी जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर पथराव, प्रशासन ने की हवाई फायरिंग
ट्रैफिक रूल की जानकारी
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर डीके सिन्हा के मुताबिक झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जानकारी देगी. जिससे कि सड़क हादसों में कमी आ सके. इस दौरान सीट बेल्ट का उपयोग, हेलमेट पहनना और ट्रैफिक सिग्नल के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद अगले 3 दिनों तक बोन एंड ज्वाइंट दिवस मनाया जाएगा. साथ ही दूरबीन विधि से सर्जरी पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.
हर साल सड़क हादसे में कई लोगों की मौत
बता दें कि राजधानी रांची में प्रशासन की सख्ती और तमाम तरह की जागरुकता अभियान के बावजूद सड़क हादसे नहीं रूक रहे हैं. इसी साल बीते छह महीनों की बात करे तो एक आंकड़े के मुताबिक पिछले छह महीने में 274 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 194 लोगों की मौत हो गई जबकि 125 लोग घायल हुए. हादसों का औसत देखें तो प्रत्येक महीने 45 दुर्घटनाएं हुईं. जिसमें 20 लोग घायल हुए वहीं मृतकों की संख्या 32 रही.