रांची: राजधानी रांची में सुखदेव नगर इलाके के बाद सोमवार को पुनदाग ओपी इलाके में बम (Bomb in Ranchi Pundag OP area) मिला है. बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बम की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत है. बम मिलने की सूचना पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुनदाग ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक दुकान में छापेमारी कर बम बरामद किया.
इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी वसूलने को लेकर जमा कर रहा था बम
आनन फानन में डिफ्यूज करवाया गया बम: सोमवार को पुनदाग ओपी इलाके के एक दुकान में पहुंचकर पुलिस ने छापेमारी की और बम बरामद किया. बम बरामद करने के बाद आनन फानन में उसे डिफ्यूज करवाया गया (Recovered bomb diffused in Ranchi). बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सफलता पाई है.
पिछले सप्ताह सुखदेव नगर इलाके में मिला था बम: आपको बता दें कि पिछले सप्ताह सुखदेव नगर इलाके में पुलिस ने एक बम बरामद किया था. इसके साथ ही एक पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद की गई थी. उस समय भी सुखदेव नगर इलाके से बरामद बम को डिफ्यूज कराया गया था. जिसके बाद सुखदेव नगर इलाके से रांची पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए थे.