रांची: राजधानी के आर्यभट्ट सभागार (Aryabhatta Auditorium Ranchi) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, जीशान अयूब के साथ-साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी शामिल हुए. मौके पर बिहार के नाट्य कलाकारों ने धरती आबा नाटक का मंचन किया. वहीं, कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई. इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान समाज सेवा से जुड़े और समाज के लिए बेहतर काम करने वाले लोगों को अतिथियों के हाथ से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival : भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘रेड कार्पेट’ पर बिखेरा जलवा
मनोज बाजपेयी ने झारखंड को लेकर क्या कहा: इस कार्यक्रम में शामिल बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने कहा कि झारखंड में कई संभावनाएं हैं. यहां के कलाकारों में पोटेंशियल भी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या फिर आईएएस बनाए लेकिन, नाटक और कला से उन्हें बांध कर रखें. इससे उनके आचरण के साथ-साथ भविष्य भी बेहतर होगा.
झारखंड क्यों आए एक्टर मनोज बाजपेयी: दरअसल, बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी अपनी अगली वेब सीरीज की शूटिंग झारखंड में कर रहे हैं, जिसे लेकर वे पिछले कई दिनों से झारखंड में ही हैं. इस दौरान वे झारखंड के प्रसिद्ध स्थलों (Famous places of Jharkhand) पर घूम रहे हैं. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वो शामिल हुए.