रांची: होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने के बदले पैसे मांगने का मामला सामने आया है. बोकारो जिले के एक होमगार्ड जवान ने वहां के होमगार्ड डीएसपी पर ड्यूटी देने के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया है. ट्वीटर पर इस मामले में शिकायत मिलने के बाद डीजीपी एमवी राव ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें-अगले सप्ताह आ जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, रूस का दावा
ड्यूटी देने के बदले पैसे मांगने के आरोप
डीजीपी ने इस मामले में बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने डीआईजी बोकारो को आदेश दिया है कि वह पूरे मामले में जांच कर होमगार्ड मुख्यालय को जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजें. झारखंड में होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने के बदले पैसे मांगने के आरोप लगातार लगते रहे हैं. कुछ महीने पहले धनबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. तब अधिकारी के नाम पर पैसे मांगने वाले जवान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. जवान पर करोड़ों की वसूली का आरोप लगा था. ताजा मामले में डीआईजी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.