रांचीः जिला में पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट में अज्ञात शव बरामद हुआ. युवक की हत्या गला रेतकर की गई है, साथ ही धारदार हथियार से उसे शरीर पर कई घाव किए गए हैं. सूचना के बाद पहुंची पिठोरिया थाना की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अपराधियों ने घना जंगल और पहाड़ी को देखते हुए घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है.