रांची: झारखंड के फौजी धीरज कुमार यादव का शव रविवार देर रात रांची लाया गया. यहां एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने धीरज कुमार को सलामी दी. फिलहाल उनके शव को नामकुम के मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों धीरज ने आत्महत्या कर ली थी. वे कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात थे.
ये भी पढ़ें-टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ
बता दें रविवार देर रात करीब 8.45 बजे धीरज कुमार का पार्थिव शरीर विमान से रांची लाया गया. धीरज कुमार यादव के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद सेना के जवानों ने उसे सलामी दी. बाद में शव को नामकुम मिलिट्री हॉस्पिटल में भेज दिया गया. पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह पलामू के हुसैनाबाद भेजा जाएगा. धीरज कुमार यादव यहीं के रहने वाले थे.
सेना ने परिजनों को बुलाया था कश्मीर
बता दें कि शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने परिजनों को कॉल किया और कश्मीर आने को कहा. जिसके बाद धीरज के पिता पलामू से पटना गए जहां से फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली रवाना हुए. देर शाम उनकी फ्लाइट दिल्ली से कश्मीर के लिए थी.
परिजनों का बुरा हाल
इधर, सेना अधिकारियों का कॉल आने के बाद से पैतृक घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धीरज यादव तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं, उनके दो छोटे भाई अभी पढ़ाई करते हैं. धीरज एक साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और छुट्टी में घर भी आए थे. 10 अक्टूबर को ही वह छुट्टी से वापस लौटे हैं.