रांची: झारखंड में सत्ता की लड़ाई के दिन करीब आ गए हैं. ऐसे में पार्टी और उसके नेता अभी से ही रेस में लग गए हैं. इसी दौरान गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बुढ़मू में प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ.
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टी नेता रेस में लग गए हैं. हालांकि अभी चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नेता अभी से ही जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत तिरू फॉल परिसर में कांग्रेस का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने सैकड़ों लोगों को संबोधित किया. इस दौरान गुरूवार को क्षेत्र में बारिश का मौसम रहा, फिर भी सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने छतरी लेकर लोगों को संबोधित किया.
प्रखंडस्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए महिलाओं की एकता पर बल दिया. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे समुदाय से घृणा करते हैं, लोग मंदिर-मस्जिद बनाते हैं, लेकिन धर्म के नाम पर एक-दूसरे से भेदभाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि सभी धर्म अच्छे होते हैं. उन्होंने शिक्षा के बारे में कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित करें, ऐसा करके आप मंदिर से भी बड़ा भविष्य अपने बच्चों का बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- रांची: पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने वाले की जमानत याचिका खारिज
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भोक्ता ने लोगों से पर्यावरण को शुद्ध रखने की भी अपील की. इसके लिए उन्होंने लोगों से कहा कि आप पेड़-पौधे को सुरक्षित रखें और नए पेड़-पौधे भी लगाए. ऐसा करने से भविष्य में आपको काफी लाभ मिलेगा. इस लिए फल, फूल और शोहदार पौधों के साथ छायादार पौधा लगाकर आप प्रकृति को शुद्ध रख सकते हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने बुढ़मू को शराब मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए जिले के शराब मुक्त क्षेत्र कांके से सीख लेने को कहा, और प्रखंड में शराब मुक्ति के लिए अभियान चलाने को कहा. इस दौरान सभा की समाप्ति के बाद आए लोगों को फलदार वृक्ष देकर विदा किया गया.