रांचीः भारतीय जनता पार्टी पार्टी को बूथ लेबल तक मजबूत करने के लिए पार्टी ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसमें सांसद संजय सेठ ने युवाओं को नसीहत दी.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में दादी के शव को पौत्री और पौत्रवधू ने दिया कांधा, शवयात्रा में शामिल होकर पूरी की दादी की अंतिम इच्छा
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा पार्टी से जुड़े कार्य जनता तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई. रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक इसलिए की जाती है कि पार्टी और भी किस तरीके से मजबूत किया जा सके संगठन की बैठक हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए किया जाता है जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जाती है इसके साथ में जो कार्य पूर्ण किए जाते हैं उसकी समीक्षा भी होती है. इसमें सांसद ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.