रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौर के बीच बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सोमवार को रांची का दौरा किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर उन्होंने दावा किया कि झारखंड सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाये रखने के लिये कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और रघुवर सरकार के सहयोग से झारखंड में महिलाओं को विशेष सम्मान दिया गया है.
महिलाओं के सम्मान के लिए कर रही है काम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजया रहाटकर ने झारखंड सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि देश में झारखंड सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने उज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और सिलिंडर लाभुकों को दिया. इतना ही नहीं शौचालय को सम्मान घर का नाम दिया. उन्होंने कहा कि 50 लख रुपये तक कि जमीन या घर की एक रुपए में रजिस्ट्री की योजना भी इसी राज्य में शुरू की गई. इससे साफ जाहिर है कि झारखंड सरकार महिलाओं के आत्मसम्मान को लेकर गंभीर है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या भाजपा का कोई भी स्टार प्रचारक नहीं लगा सकता राज्य में भाजपा की नैया पार: चंपई सोरेन
दुष्कर्म की घटना पर रखी अपनी राय
इस दौरान राजधानी रांची के कांके और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कड़े कदम उठा रही है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पार्टी की महिला मोर्चा हर स्तर पर कोशिश कर रही है. उन्होंने इस संदर्भ में हो रहे आंदोलनों को लेकर कहा कि इससे सरकार के ऊपर दबाव बनता है और यह भी एक जरूरी कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.
केंद्र में बढ़ी महिला भागीदारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ढुल्लू महतो, शिवपूजन मेहता पर लगे महिलाओं पर दुराचार के आरोप और उन्हें पार्टी से टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की जांच कमेटी इस पर काम कर रही है और उन महिलाओं को न्याय मिले इस पर हम काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी ने 7 महिला कैंडिडेट को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया हैं इतना ही नहीं केंद्र में भी महिलाओं की भागीदारी बीजेपी सरकार में बढ़ी है जो कि पहले नहीं थी.