रांची: बिजली, पानी और अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा के रांची महानगर इकाई द्वारा शनिवार को त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. भाजपा के रांची महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता के नेतृत्व में जिला स्कूल से निकाली गई त्राहिमाम यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. हाथों में थाली और घड़ा लेकर सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कचहरी चौक तक मार्च निकालकर सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए.
इस त्राहिमाम यात्रा में रांची जिला के कई विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बिजली के अभाव में अब लोग ढिबरी और मोमबत्ती जलाने लगे हैं. रघुवर दास जब मुख्यमंत्री थे तो लोगों को जीरो कट बिजली मिलती थी. मगर जैसे ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, ठीक उल्टा हो गया यानी एवरी कट बिजली. इस मौके पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पार्षदों के रहने से हम विधायकों पर जनता की समस्या कम पहुंची थी, मगर सरकार ने नगर निकाय चुनाव एक साजिश के तहत नहीं करा कर आप लोगों को परेशान कर रही है.
त्राहिमाम यात्रा में दिखा ढिबरी: भाजपा के इस त्राहिमाम यात्रा में लोग हाथ में मिट्टी तेल वाली शीशे की ढिबरी, एल्मुनियम की डेगची, मिट्टी का घड़ा, मोमबत्ती और सरकार विरोधी नारा लिखकर सड़क पर उतरे थे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य भर में आम लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की अपील की है. महानगर भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा है कि इसके बावजूद सरकार यदि नहीं चेती तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी. मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रांची के अधिकांश मुहल्लों में पेयजल संकट से आम नागरिकों को हो रही परेशानी और भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग के अधिकारियों के अकर्मण्यता के कारण राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली की वजह से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है.