रांचीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके लिए खास तैयारी की है. भाजपा ने इस मौके पर सेवा सप्ताह का भी शुभारंभ किया है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर सेवा का अलग-अलग काम कर रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में महिला मोर्चा पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन की.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: माओवादियों ने 16वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर चिपकाया पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्म दिवस
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर और हैप्पी बर्थडे गाकर हर्षोल्लास के साथ पीएम का जन्मदिन मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद और भारत माता की जय के जयकारों से पूरा पार्टी कार्यालय गूंज उठा. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. ईश्वर से दुआ है कि प्रधानमंत्री खुश रहें स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें.