रांची: भाजपा अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए किसी जनजाति समाज की महिला को एनडीए ने प्रत्याशी बनाकर इस समाज को बड़ा सम्मान दिया है इसके लिए यह समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को आभार व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि जनजातियों के विभिन्न समूहों द्वारा पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को आभार पत्र लगातार भेजा जा रहा है. इसके अलावे जनजातीय क्षेत्रों के सर गांव से ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आभार व्यक्त किया जायेगा.
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर आसीन होते ही मनेगा उत्सव: राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने के बाद 21 जुलाई को देशभर में जनजातीय समाज द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर आसीन होते ही इसे उत्सव के रुप में मनायेगा. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि इसके लिए बीजेपी एसटी मोर्चा ने व्यापक तैयारी की है. हर जनजातीय क्षेत्र के टोला मुहल्लों में द्रौपदी मुर्मू का चित्र लेकर जनजातीय समाज के लोग घर से बाहर निकलेंगे और सरकारी दफ्तरों में इसे लगाया जायेगा.
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा अब तक स्टैंड साफ नहीं किये जाने पर कहा कि देर जरूर हो रही है मगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन जरूर द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने के लिए अपने विधायकों और सांसदों को जरूर कहेंगे. उन्होंने कहा कि जेएमएम को राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर आदिवासी हितैशी होने का प्रमाण जरूर देना चाहिए. उन्होंने 12 जुलाई को देवघर में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भी जनजाति समाज जगह जगह पीएम मोदी का स्वागत जनजाति रीति रिवाज के अनुसार करेंगे.