रांची: झारखंड में 29 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. सरकार के गठन का 24 दिन बीत गए, लेकिन अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. नई सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरने को मिलाकर कुल 12 मंत्री होंगे.
झारखंड के हेमंत सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के दो और आरजेडी खाते से एक विधायक ने मंत्रिपद की शपथ ली है. नई सरकार के मंत्रिमंडल में अभी आठ सीटें खाली हैं. हेमंत सोरेन सरकार में जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, उनके विभाग का बंटवारा अबतक नहीं हो सका है. विपक्ष में बैठी बीजेपी अब नई सरकार को कांग्रेस की कठपुतली बनने का आरोप लगा रही है.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत कैबिनेट के विस्तार में देरी, कहीं विभाग बंटवारे को लेकर जिच तो नहीं, दिल्ली में हेमंत, चर्चा की संभावना!
बीजेपी ने जेएमएम को बताया कांग्रेस की कठपुतली
बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि गठबंधन की सरकार चुनाव से पहले झारखंड की जनता की सरकार होने का दावा करती थी, लेकिन हकीकत में यह कांग्रेस की कठपुतली बनकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 24 दिन के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच बार दिल्ली जा चुके हैं, लेकिन अबतक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठकर ट्वीटर पर ही सरकार चला रहे हैं.
प्रतुल शाहदेव का दावा है कि कांग्रेस विभागों के बंटवारे को लेकर हस्तक्षेप कर रही है, जिसके कारण मुख्यमंत्री को कभी सोनिया गांधी के दरबार में तो कभी लालू प्रसाद के जेल दरबार में हाजिरी लगानी पड़ रही है. उन्होंने इसे सरकार का एक 'ट्रेलर' बताकर तंज कसा है.
झाविमो ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दी प्रतिक्रिया
सरकार का समर्थन कर रहा झाविमो भी मुख्यमंत्री सोरेन को आईना दिखाने में लगे हुए हैं. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपनी सोच होनी चाहिए, किसे मंत्री बनाना है और किसे कौन सा विभाग देना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद पर कमान होना चाहिए, लेकिन यहां तो रांची और दिल्ली आने-जाने, समझने में समय बीत रहा है. वहीं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी अबतक मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर प्रतिक्रिया दी है.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे पर BJP ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब
खरमास के कारण नहीं हो सका है मंत्रिमंडल का विस्तार
इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खरमास में अधिक समय बर्बाद हुआ, जिसके कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है.
मंत्रिमंडल को लेकर सरकार में अनबन की आशंका
सरकार में शामिल विधायकों के बीच भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाराजगी बढ़ने लगी है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कांग्रेस के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है.