ETV Bharat / state

सफाईकर्मी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, निर्भया को भी इंसाफ दिलाए सरकार: अमर बाउरी - झारखंड में जंगलराज

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी दलित युवक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सूबे में जंगलराज है और यह झारखंड को बहुत भारी पड़ रहा है.

अमर बाउरी दलित युवक के घर पहुंचे
अमर बाउरी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:36 PM IST

रांची: मंगलवार देर शाम हुई दलित सफाईकर्मी आशीष राम की हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. बुधवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी दलित युवक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

'झारखंड को भारी पड़ा रहा जंगलराज'

इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. 140 घंटे बाद भी निर्भया की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ किशनगंज को पुलिस छावनी में बदले जाने के बाद भी सरेआम एक दलित सफाईकर्मी की हत्या कर दी जाती है. राज्य सरकार आखिर क्या चाहती है? यह जंगलराज झारखंड को बहुत भारी पड़ रहा है.

अमर बाउरी ने सरकार से मांग की है कि दलित युवक की हत्या का जल्द खुलासा करे और निर्भया को भी इंसाफ दिलवाए. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मुलाकात करेगा और आशीष राम की हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेगा.

मंगलवार देर शाम अपराधियों ने की थी हत्या

बता दें कि दलित युवक आशीष राम की मंगलवार देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह शाम करीब पांच बजे ड्यूटी के लिए निकला था और इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक आशीष राम वाल्मीकि नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा था और नागरमल मोदी सेवा सदन में सफाईकर्मी था.

रांची: मंगलवार देर शाम हुई दलित सफाईकर्मी आशीष राम की हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. बुधवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी दलित युवक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

'झारखंड को भारी पड़ा रहा जंगलराज'

इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. 140 घंटे बाद भी निर्भया की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ किशनगंज को पुलिस छावनी में बदले जाने के बाद भी सरेआम एक दलित सफाईकर्मी की हत्या कर दी जाती है. राज्य सरकार आखिर क्या चाहती है? यह जंगलराज झारखंड को बहुत भारी पड़ रहा है.

अमर बाउरी ने सरकार से मांग की है कि दलित युवक की हत्या का जल्द खुलासा करे और निर्भया को भी इंसाफ दिलवाए. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मुलाकात करेगा और आशीष राम की हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेगा.

मंगलवार देर शाम अपराधियों ने की थी हत्या

बता दें कि दलित युवक आशीष राम की मंगलवार देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह शाम करीब पांच बजे ड्यूटी के लिए निकला था और इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक आशीष राम वाल्मीकि नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा था और नागरमल मोदी सेवा सदन में सफाईकर्मी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.