रांचीः भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का का वायरल वीडियो प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है. राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचा. पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में पहुंचे 6 सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से इसके आर्थिक पक्ष की जांच करने का आग्रह करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः Rajeev Ekka Viral Video Case पर बोले बाबूलाल- सबकुछ जानकारी के बावजूद धृतराष्ट्र की भांति अनभिज्ञ राज्य के मुखिया
ईडी दफ्तर में करीब 40 मिनट तक रहे भाजपा शिष्टमंडल के द्वारा ईडी अधिकारियों को वायरल वीडियो सहित कई दस्तावेज भी सौंपे गए. ईडी दफ्तर में अधिकारियों से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार का आलम है, वह जगजाहिर है. जिसकी जांच ईडी कर भी रही है, ऐसे में यह नया प्रकरण आने के बाद ईडी इसकी जांच करती है तो कई उद्भेदन होंगे.
राजीव अरुण एक्का पर भाजपा ने लगाए गंभीर आरोपः सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का को वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने पंचायती राज के प्रधान सचिव बनाया है. इसके बाद राजीव अरुण एक्का ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए इसे निराधार बताया है. भारतीय जनता पार्टी ने राजीव अरुण एक्का के मीडिया में आये बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि सीएम के प्रधान सचिव के साथ गृहसचिव जैसे पद की जिम्मेदारी निभाने वाले राजीव अरुण एक्का के बयान ही स्पष्ट करते हैं कि वे विशाल चौधरी जैसे व्यक्ति के यहां थे. भले ही वे सरकारी फाइल निपटा रहे थे या नहीं ये जांच का विषय है. मगर जहां वे थे वो संदेहास्पद है.
भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने राजीव अरुण एक्का से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच ईडी से करने की मांग करते हुए कहा कि आर्थिक पक्ष को जरूर इसमें देखा जाए. झारखंड में जिस तरह के रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के रहे हैं और राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ईडी अधिकारियों से मिलने वालों में भाजपा शिष्टमंडल में हालांकि ना तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश थे, ना ही बाबूलाल मरांडी जबकि ज्ञापन में उनका हस्ताक्षर था. इसके अलावे पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता सरोज सिंह सह प्रवक्ता अशोक बड़ाईक, सह प्रवक्ता योगेंद्र सिंह शिष्टमंडल में शामिल थे.