ETV Bharat / state

राज्य के उपचुनाव में BJP-JDU एक साथ, भाजपा ने कहा- अगर चुनाव जीते तो बनाएंगे झारखंड में फिर से सरकार

रांची में जदयू कार्यालय में भाजपा और जदयू ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध और दुष्कर्म की घटना चरम पर है.

bjp state president targeted hemant government
भाजपा और जदयू ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:38 PM IST

रांची: राजधानी के डीबडीह स्थित जदयू कार्यालय में भाजपा और जदयू ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दुमका और बेरमो चुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ जनता के बीच जाएंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जदयू का समर्थन मिलने पर नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा आने वाले समय में मिलकर झारखंड को सशक्त बनाएंगे.

संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन

भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध और दुष्कर्म की घटना चरम पर है. हाल ही में दुमका में हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ठगबंधन सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हेमंत सोरेन देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डर लग रहा है. वह अकेले प्रधानमंत्री से नहीं मिलना चाहते हैं. पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री से मिलने की बात कह रहे हैं. यह सीधा-सीधा मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- CORONA EFFECT: कोरोना ने ब्लड डोनेशन कैंप पर फेरा पानी, रक्तदाताओं की रही कमी

झारखंड के उपचुनाव में गठबंधन

वहीं, राजनीतिक चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि बिहार में जेडीयू और भाजपा के गठबंधन को और भी मजबूत करने के लिए झारखंड के उपचुनाव में गठबंधन किया जा रहा है. हालांकि, इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह गठबंधन आने वाले समय में राज्य सरकार के कार्यशैली को सही स्थान पर लाने में सशक्त कदम उठाने का काम करेगी.

ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार

राज्य में फिलहाल सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार चल रहा है और राज्य सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. जिस प्रकार बिहार में आज से 15 साल पहले लालू राज में जंगलराज था. उसी प्रकार झारखंड में जंगलराज चल रहा है. हेमंत सरकार राज्य चलाने में विफल हो चुकी है. मौके पर यह भी दावा किया गया कि अगर भाजपा बेरमो और दुमका उपचुनाव में जीत प्राप्त करती है तो आने वाले समय में झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी.

रांची: राजधानी के डीबडीह स्थित जदयू कार्यालय में भाजपा और जदयू ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दुमका और बेरमो चुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ जनता के बीच जाएंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जदयू का समर्थन मिलने पर नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा आने वाले समय में मिलकर झारखंड को सशक्त बनाएंगे.

संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन

भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध और दुष्कर्म की घटना चरम पर है. हाल ही में दुमका में हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ठगबंधन सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हेमंत सोरेन देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डर लग रहा है. वह अकेले प्रधानमंत्री से नहीं मिलना चाहते हैं. पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री से मिलने की बात कह रहे हैं. यह सीधा-सीधा मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- CORONA EFFECT: कोरोना ने ब्लड डोनेशन कैंप पर फेरा पानी, रक्तदाताओं की रही कमी

झारखंड के उपचुनाव में गठबंधन

वहीं, राजनीतिक चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि बिहार में जेडीयू और भाजपा के गठबंधन को और भी मजबूत करने के लिए झारखंड के उपचुनाव में गठबंधन किया जा रहा है. हालांकि, इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह गठबंधन आने वाले समय में राज्य सरकार के कार्यशैली को सही स्थान पर लाने में सशक्त कदम उठाने का काम करेगी.

ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार

राज्य में फिलहाल सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का कारोबार चल रहा है और राज्य सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. जिस प्रकार बिहार में आज से 15 साल पहले लालू राज में जंगलराज था. उसी प्रकार झारखंड में जंगलराज चल रहा है. हेमंत सरकार राज्य चलाने में विफल हो चुकी है. मौके पर यह भी दावा किया गया कि अगर भाजपा बेरमो और दुमका उपचुनाव में जीत प्राप्त करती है तो आने वाले समय में झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.