ETV Bharat / state

जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है वहां पर पैसों की बरसात हो रही है- दीपक प्रकाश - Ranchi news

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश के साथ पकड़े तीन कांग्रेस विधायक के मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है, वहां पैसों की बरसात हो रही है.

BJP state president Deepak Prakash targeted Congress
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:56 PM IST

रांचीः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से कैश बरामद होने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी की जहां जहां सरकार है वहां से पैसे निकल रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है.

इसे भी पढ़ें- कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा

रांची में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोलकाता में पैसे की बरसात हो रही है, टीएमसी के मंत्रियों के यहां से पैसे निकल रहे हैं, उनके चाहने वालों के यहां से पैसे निकल रहे हैं. उसी प्रकार से बंगाल में कांग्रेस विधायकों के पास से पैसे मिले हैं, अब इसका जवाब कांग्रेस और टीएमसी के नेताओं को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है वहां पैसों की बरसात हो रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के द्वारा सोशल मीडिया पर ऑपरेशन लोटस और भाजपा का नाम लिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश आरोप लगाकर भागने वाले नेताओं में से एक हैं. ये वही जयराम रमेश हैं जिन्होंने झारखंड की धरती पर आकर आदिवासी समाज को कलंकित करने का काम किया था और अपने उपनाम में परिवर्तन कर जनजातीय उपनाम लगाया था. लेकिन चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद दिल्ली जाने के बाद कभी झारखंड में नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश केवल भ्रम फैलाते हैं उनके दिल में क्या है उसको वह बयां करें

रांचीः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से कैश बरामद होने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी की जहां जहां सरकार है वहां से पैसे निकल रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है.

इसे भी पढ़ें- कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा

रांची में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोलकाता में पैसे की बरसात हो रही है, टीएमसी के मंत्रियों के यहां से पैसे निकल रहे हैं, उनके चाहने वालों के यहां से पैसे निकल रहे हैं. उसी प्रकार से बंगाल में कांग्रेस विधायकों के पास से पैसे मिले हैं, अब इसका जवाब कांग्रेस और टीएमसी के नेताओं को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है वहां पैसों की बरसात हो रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के द्वारा सोशल मीडिया पर ऑपरेशन लोटस और भाजपा का नाम लिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश आरोप लगाकर भागने वाले नेताओं में से एक हैं. ये वही जयराम रमेश हैं जिन्होंने झारखंड की धरती पर आकर आदिवासी समाज को कलंकित करने का काम किया था और अपने उपनाम में परिवर्तन कर जनजातीय उपनाम लगाया था. लेकिन चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद दिल्ली जाने के बाद कभी झारखंड में नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश केवल भ्रम फैलाते हैं उनके दिल में क्या है उसको वह बयां करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.