रांची: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने रविवार को अपने संगठनिक प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन खिजरी मंडल के बूथ संख्या 239 पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ समिति पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण समिति है, जहां से अपने विचारों की जीत सुनिश्चित की जाती है.
सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि बूथ पर ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है और यहीं से संपर्क और संघर्ष का दौर शुरू होता है. यह एक प्रकार से कार्यकर्ताओं के निर्माण की फैक्ट्री है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें बूथ का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है. उन्होंने कहा कि 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' लक्ष्य के साथ ही बूथ की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है. वहीं, सोशल मीडिया और आईटी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. यह प्रचार-प्रसार का अनूठा माध्यम है, जिससे संदेशों को विश्व स्तर पर कुछ क्षणों में ही प्रसारित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम झारखंड के लिए बड़ी चुनौती, लोगों को भी होना होगा जागरूक
भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय करने का आह्वान
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में इसका सदुपयोग करना चाहिए. उन्होंने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय करने का आह्वान किया, ताकि पार्टी जमीनी स्तर तक अपने कार्यक्रमों की नीतियों को पहुंचा सके और आम आदमी तक केंद्र और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके. इस बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सोशल मीडिया से मृत्युंजय शर्मा, भानु जालान और राहुल अवस्थी उपस्थित रहे.