रांचीः जिले में मंगलवार को बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और जिला अध्यक्ष के लिए स्वागत सह परिचय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और जिला अध्यक्षगण का एक-एक कर परिचय कराया गया. साथ ही सभी को दायित्व पत्र सौंपा गया.
मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भूमिका
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमें मोर्चा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना है और इसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरुरी है. साथ ही उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोर्चा के प्रयास से ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक चुने जाते हैं. ऐसे में मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई ऐसे कार्य हैं. जिसे जनता के बीच ले जाने का कार्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा. उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि मोर्चा को मजबूत बनाने और पार्टी के संदेशों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाए.
ये भी पढ़ें: 'बैक पेपर' को लेकर असमंजस, आरयू की तर्ज पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग
28 सीट जीतने का लक्ष्य
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि जनजाति मोर्चा के पास राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियां काफी अधिक है. इन चुनौतियों से जनजाति मोर्चा को डट कर सामना करना है. मोर्चा के माध्यम से जनजातीय समाज के बीच जाकर अधिक से अधिक कार्यकर्ता बनाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा आने वाले समय में विशाल जनजातीय कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करेगा, जिसके दम पर आने वाले लोकसभा के 5 और विधानसभा के 28 सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करेंगे.