ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, सरकार करे पुख्ता इंतजामः आदित्य साहू - arrangements in rural areas for prevention of covid-19

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वैक्सीनेशन और दवा उपलब्ध कराए, ताकि ग्रामीणों को बचाया जा सके.

aditya-sahu-said-corona-infection-is-spreading-rapidly-in-rural-areas-government-should-make-concrete-arrangements
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, सरकार करे पुख्ता इंतजामः आदित्य साहू
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:03 PM IST

रांचीः झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के खतरा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शनिवार को चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःदीपक प्रकाश ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- प्रधानमंत्री किसान निधि से किसानों को बड़ी राहत

आदित्य साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरुकता का अभाव है और लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है और न दवा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने हेमंत सरकार से कहा कि सरकार जिम्मेदारी के साथ ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को इलाज उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राजधानी से अभी तक बाहर नहीं निकल पाई है. इसके बावजूद राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है.

ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराएं टीका और दवा

आदित्य साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा टीका देना है, लेकिन जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री सहित कई नेताओं ने वैक्सीन को लेकर उपहास उड़ाया है. इससे आमलोगों में वैक्सीन के प्रति भ्रम है. उन्होंने कहा कि भ्रम के कारण वैक्सीन के प्रति लोगों में नकारात्मक भाव उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता रोना रोने के बजाय गांव में पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करें. भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि गांवों में संक्रमण विकराल रूप लेने से पहले हेमंत सरकार वैक्सीनेशन और दवा उपलब्ध कराए, ताकि ग्रामीणों को बचाया जा सके.

रांचीः झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के खतरा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शनिवार को चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःदीपक प्रकाश ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- प्रधानमंत्री किसान निधि से किसानों को बड़ी राहत

आदित्य साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरुकता का अभाव है और लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है और न दवा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने हेमंत सरकार से कहा कि सरकार जिम्मेदारी के साथ ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को इलाज उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राजधानी से अभी तक बाहर नहीं निकल पाई है. इसके बावजूद राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है.

ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराएं टीका और दवा

आदित्य साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा टीका देना है, लेकिन जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री सहित कई नेताओं ने वैक्सीन को लेकर उपहास उड़ाया है. इससे आमलोगों में वैक्सीन के प्रति भ्रम है. उन्होंने कहा कि भ्रम के कारण वैक्सीन के प्रति लोगों में नकारात्मक भाव उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता रोना रोने के बजाय गांव में पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करें. भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि गांवों में संक्रमण विकराल रूप लेने से पहले हेमंत सरकार वैक्सीनेशन और दवा उपलब्ध कराए, ताकि ग्रामीणों को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.