ETV Bharat / state

झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, बीजेपी नेताओं ने कहा- राज्य में अब तक सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन होगा - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने भाजपा नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि भाजपा का सचिवालय घेराव अब तक का यह सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन होगा. जिसमें लाखों लोग रांची की सड़कों पर उतर कर हेमंत सरकार की नीतियों का विरोध जताएंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2023/jh-ran-03-bjp-andolan-7209874_10042023183530_1004f_1681131930_940.jpg
BJP Secretariat Gherao Program In Jharkhand
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:10 PM IST

रांची: हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी ने 11 अप्रैल यानी मंगलवार को झारखंड सचिवालय घेराव करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत पूरे राज्य भर से कार्यकर्ता रांची की सड़कों पर उतरेंगे. इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी रांची को पार्टी ने कई जोन में बांटकर वृहत तैयारी की है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायकों को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है.भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने में जुटी बीजेपी इसी बहाने अपनी ताकत का अहसास कराने में जुटी है. इसके लिए राजधानी रांची को बैनर और होर्डिंग से पाट दिया गया है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: तेज हुआ बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम, रांची से पार्टी का प्रचार वाहन रवाना

पूरे शहर भाजपा के होर्डिंग्स और बैनर से पटाः जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में 200 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,पीएम मोदी से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जैसे बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभर से ट्रेन और बसों से भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार सुबह तक रांची पहुंच जाएंगे. पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर से समर्थकों को लाने की विशेष तैयारी की गई है. इसके तहत ट्रेनों की बोगियों को बुक किया गया है, वहीं बसों को रिजर्व किया गया है.

प्रशासन ने सचिवालय घेराव को लेकर किए व्यापक प्रबंध:इधर, भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. जिसके तहत हरमू रोड से लेकर धुर्वा गोलचक्कर और प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक बैरिकेडिंग की गई है. जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. आंदोलनकारियों को धुर्वा गोलचक्कर से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर पुलिस बलों की तैनात किया जाएगा.

हेमंत सरकार सचिवालय घेराव से घबराई हुई है-दीपक प्रकाश: 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन का कार्यक्रम होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा. जिसमें रांची की सड़कों पर लाखों लोग सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ उतरेंगे. उन्होंने भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से सरकार में घबराहट होने की बात कहते हुए कहा कि राज्य भर से आने वाले लोग सरकार से जो पूछेंगे कि पांच लाख नौकरी देने का आश्वासन का क्या हुआ. भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नेता, मंत्री के साथ-साथ सरकार के अधिकारी भी इसमें शामिल हो चुके हैं और जब छापेमारी होती है तो केंद्र पर आरोप लगाकर बचने की कोशिश की जाती है. अब जनता जान चुकी है कि राज्य में इस सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

राज्य सरकार जितनी ताकत लगा ले भाजपा ना झुकेगी और ना डरेगीः दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए 11 अप्रैल को 11 बजे झारखंड सचिवालय का घेराव करेगी और इसके लिए सरकार को जितनी ताकत लगानी हो लगा ले. भाजपा कार्यकर्ता ना तो डरने वाले नहीं हैं और ना ही झुकने वाले हैं.धनबाद और खूंटी में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बस संचालकों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी जानकारी पार्टी को मिली है.हम इससे डरने वाले नहीं हैं और झुकने वाले नहीं हैं.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अहिंसात्मक रूप से रांची के सड़कों पर आएंगे और झारखंड सचिवालय का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

रांची: हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी ने 11 अप्रैल यानी मंगलवार को झारखंड सचिवालय घेराव करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत पूरे राज्य भर से कार्यकर्ता रांची की सड़कों पर उतरेंगे. इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी रांची को पार्टी ने कई जोन में बांटकर वृहत तैयारी की है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायकों को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है.भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने में जुटी बीजेपी इसी बहाने अपनी ताकत का अहसास कराने में जुटी है. इसके लिए राजधानी रांची को बैनर और होर्डिंग से पाट दिया गया है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: तेज हुआ बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम, रांची से पार्टी का प्रचार वाहन रवाना

पूरे शहर भाजपा के होर्डिंग्स और बैनर से पटाः जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में 200 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,पीएम मोदी से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जैसे बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभर से ट्रेन और बसों से भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार सुबह तक रांची पहुंच जाएंगे. पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर से समर्थकों को लाने की विशेष तैयारी की गई है. इसके तहत ट्रेनों की बोगियों को बुक किया गया है, वहीं बसों को रिजर्व किया गया है.

प्रशासन ने सचिवालय घेराव को लेकर किए व्यापक प्रबंध:इधर, भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. जिसके तहत हरमू रोड से लेकर धुर्वा गोलचक्कर और प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक बैरिकेडिंग की गई है. जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. आंदोलनकारियों को धुर्वा गोलचक्कर से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर पुलिस बलों की तैनात किया जाएगा.

हेमंत सरकार सचिवालय घेराव से घबराई हुई है-दीपक प्रकाश: 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन का कार्यक्रम होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा. जिसमें रांची की सड़कों पर लाखों लोग सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ उतरेंगे. उन्होंने भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से सरकार में घबराहट होने की बात कहते हुए कहा कि राज्य भर से आने वाले लोग सरकार से जो पूछेंगे कि पांच लाख नौकरी देने का आश्वासन का क्या हुआ. भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नेता, मंत्री के साथ-साथ सरकार के अधिकारी भी इसमें शामिल हो चुके हैं और जब छापेमारी होती है तो केंद्र पर आरोप लगाकर बचने की कोशिश की जाती है. अब जनता जान चुकी है कि राज्य में इस सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

राज्य सरकार जितनी ताकत लगा ले भाजपा ना झुकेगी और ना डरेगीः दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए 11 अप्रैल को 11 बजे झारखंड सचिवालय का घेराव करेगी और इसके लिए सरकार को जितनी ताकत लगानी हो लगा ले. भाजपा कार्यकर्ता ना तो डरने वाले नहीं हैं और ना ही झुकने वाले हैं.धनबाद और खूंटी में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बस संचालकों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी जानकारी पार्टी को मिली है.हम इससे डरने वाले नहीं हैं और झुकने वाले नहीं हैं.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अहिंसात्मक रूप से रांची के सड़कों पर आएंगे और झारखंड सचिवालय का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.