ETV Bharat / state

बीजेपी का आरोप समर्थकों की फौज और गाड़ियों के काफिले से लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, प्रशासन करे कार्रवाई - लालू यादव से मिले तेजप्रताप यादव

बीजेपी ने तेजप्रताप यादव के झारखंड दौरे के लेकर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी का कहना है कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन और सरकार को विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए.

bjp reaction over tejpratap and lalu meet in ranchi
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:00 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सरकार में शामिल राजद के सामने घुटने टेकने की बजाय राज धर्म निभाना चाहिए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद से मिलने उनके बेटे तेजप्रताप बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ बुधवार की देर रात रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला है. हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां इतनी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. वहीं लालू प्रसाद के बेटे के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला भी रांची पहुंचा है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

शाहदेव ने कहा कि जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में किस तरह की जांच पड़ताल भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन और सरकार को विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य में कानून सबके लिए बराबर नहीं है. दरअसल तेज प्रताप बुधवार की देर रात रांची पहुंचे हैं और गुरुवार दोपहर में उनकी अपने पिता से मुलाकात हो रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात बिहार चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण होगी. वहीं, दूसरी तरफ रिम्स कैंपस में गुरुवार की दोपहर जैसे ही तेज प्रताप का काफिला पहुंचा. वहां गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी कथित तौर पर काफी हंगामा हुआ और हाथापाई जैसी स्थिति बनी.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सरकार में शामिल राजद के सामने घुटने टेकने की बजाय राज धर्म निभाना चाहिए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद से मिलने उनके बेटे तेजप्रताप बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ बुधवार की देर रात रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला है. हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां इतनी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. वहीं लालू प्रसाद के बेटे के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला भी रांची पहुंचा है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

शाहदेव ने कहा कि जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में किस तरह की जांच पड़ताल भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन और सरकार को विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य में कानून सबके लिए बराबर नहीं है. दरअसल तेज प्रताप बुधवार की देर रात रांची पहुंचे हैं और गुरुवार दोपहर में उनकी अपने पिता से मुलाकात हो रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात बिहार चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण होगी. वहीं, दूसरी तरफ रिम्स कैंपस में गुरुवार की दोपहर जैसे ही तेज प्रताप का काफिला पहुंचा. वहां गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी कथित तौर पर काफी हंगामा हुआ और हाथापाई जैसी स्थिति बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.