रांचीः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में तैयारियां जोरों पर है. लेकिन गठबंधन की बात करें तो अभी तक सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला बाहर निकल कर नहीं आया है. एक तरफ विपक्षी दलों के महागठबंधन में तस्वीर साफ नहीं है. दूसरी तरफ सत्तारूढ़ एनडीए में भी यह पेच फंसा हुआ है.
वहीं, जब से बीजेपी ने 65 बार का नारा प्रदेश में दिया है. एनडीए के घटक दल भी अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर तैयारी में लगे है.
वैसे तो झारखंड में एनडीए फोल्डर में बीजेपी के अलावा आजसू पार्टी, लोजपा और जनता दल यूनाइटेड शामिल थे. हालांकि जनता दल यूनाइटेड के अपने बल पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद केवल 3 राजनीतिक दल एनडीए फोल्डर में बचे हैं.
बीजेपी की 65 विधानसभा सीट पर लड़ने की है तैयारी
एक तरफ जहां बीजेपी ने 65 प्लस टारगेट्स देकर यह साफ कर दिया है कि उन सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बाकी बची 16 सीटों पर खींचतान शुरू होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के बाद आजसू पार्टी और लोजपा के अपने-अपने दावे है. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की 81 में से 60 से अधिक विधानसभा इलाकों में बीजेपी उम्मीदवारों को बढ़त मिली है. यही वजह है कि पार्टी ने 65 प्लस का नारा दिया है.
आजसू पार्टी लगभग 20 सीट पर कर सकता है दावा
2014 के विधानसभा चुनावों में एनडीए के प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी ने 8 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उनमें से पांच पर उसे जीत भी हासिल हुई थी.वहीं, 2019 में होंने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी दुगने सीट पर प्रत्याशी उतारने का मन बना रही है. पार्टी सूत्रों की माने तो आजसू पार्टी लगभग 20 विधानसभा सीटों पर नजर गड़ाए हुए है.
किस- किस विधानसभा सीट पर है आजसू पार्टी की नजर
जिन विधानसभा सीटों पर आजसू की नजर है उनमें गोमिया, हटिया, मांडू, डुमरी, सिंदरी, ईचागढ़, सिमरिया, सिल्ली, रामगढ़, चंदनक्यारी, बड़कागांव, तमाड़, टुंडी, लोहरदगा, जुगसलाई समेत अन्य विधानसभा सीटें शामिल हैं। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि संभावित विधानसभा सीटों में चुनाव तैयारी समिति एक्टिव भी है। उन्होंने कहा कि संख्या और उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
ये भी पढ़ें- रांची: आपसी विवाद में अपराधी को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
छह सीट पर है लोजपा की नजर
लोजपा ने भी 6 विधानसभा सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. पार्टी ने भी स्पष्ट किया है कि वह कम से कम 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान के अनुसार उन सीटों में जरमुंडी, नाला, राजधनवार, लातेहार, पांकी और हुसैनाबाद सीट शामिल है. फिलहाल जरमुंडी और पांकी पर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं, नाला झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास है. जबकि लातेहार से झारखंड विकास मोर्चा के विधायक हैं. राजधनवार भाकपा माले के कब्जे में और हुसैनाबाद बसपा की झोली में है.