रांचीः भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से 05 जून को रांची में बिरसा मुंडा विश्वास रैली सह जतरा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधायक शिवशंकर उरांव ने किया. बैठक में रैली की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरूः सियासी और राज्यसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि बिरसा मुंडा विश्वास रैली सह जतरा कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आगमन की सूचना से प्रदेश भर के जनजाति कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है. शिवशंकर उरांव ने कहा कि रांची में होने वाले आदिवासी महारैली भव्य एवं ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि इस महारैली में विभिन्न आदिवासी समाज अपने-अपने आदिवासी परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा, मांदर, नृत्य मंडली, विभिन्न खोड़हा के टोली के साथ शामिल होंगे.
शिवशंकर उरांव ने कहा कि आदिवासी महारैली में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न आदिवासी समाज के परिधान एवं खान-पान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के आदिवासी नेता विभिन्न गांव-गांव मोहल्ला-टोला जाकर आदिवासी भाई-बहनों को अरवा चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि बिरसा मुंडा विश्वास रैली सह जतरा ऐतिहासिक होगी. प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक ने कहा कि यह रैली जनजाति संस्कृति की छटा बिखेरेगी. बैठक में बिंदेश्वर उरांव,जगरनाथ मुंडा,प्रेम बड़ाईक, नकुल तिर्की, राजेन्द्र मुंडा,सुजाता कच्छप, रोशनी खलखो, बिरसा मिंज, शिला मुंडा, प्रभु दयाल बड़ाईक, दीपक लोहरा,सुनील फकीरा कच्छप,प्रदीप टोप्पो, चमरू उरांव उपस्थित थे.